स्विस रोल (swiss roll recipe in Hindi)

Amrit Davinder Mehra
Amrit Davinder Mehra @cook_21227405
Nilokheri (Karnal )

#shaam
आज मैंने स्विस रोल बनाए हैं यह एक स्वीट डिश खाने में बहुत अच्छे लगते हैं

स्विस रोल (swiss roll recipe in Hindi)

#shaam
आज मैंने स्विस रोल बनाए हैं यह एक स्वीट डिश खाने में बहुत अच्छे लगते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन लोग
  1. 2बड़े पैकेट कोई भी चॉकलेट बिस्कुट
  2. 1 कपदूध
  3. 1 चम्मचदेसी घी
  4. स्वाद अनुसारपिसी हुई चीनी
  5. 1छोटी कटोरी नारियल बुरा
  6. 2 चम्मचमिल्क पाउडर
  7. 1 पिंचफूड कलर

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    बिस्कुट की क्रीम उतारकर साइड में रख दें बिस्कुट को तोड़ कर मिक्सी में डाल ले और पिसी हुई चीनी मिला दे और दोनों चीजों को मिक्सी में पीस लें फिर एक बाउल में निकाल कर रख दे

  2. 2

    बाउल में थोड़ा घी डालें और हल्का गुनगुने दूध से बिस्कुट को गूथ लें एक एक फॉल पेपर घी लगाकर गूथे हुए बिस्कुट को बेलन की सहायता से बेल ले

  3. 3

    एक फ्राई पैन में दूध डालकर थोड़ा गर्म करें उसमें सूखा दूध मिला दे इसको 2 मिनट तक पकाएं फिर इसमें नारियल का बुरादा डाल दे अच्छे से मिलाए जब तक है इकट्ठा ना हो जाए फिर इसमें फूड कलर डाल इसको थोड़ा थोड़ा ठंडा होने दे

  4. 4

    मिश्रण को बिस्कुट के ऊपर लगा दे सब जगह फैला कर और हल्के हाथों से रोल करें फॉल पेपर से सब रोल को कवर कर दें और चार-पांच घंटे के लिए फ्रिज में रख दे ठंडा होने पर निकाल ले और इसके पीस काट ले आपका स्विस रोल तैयार है यह खाने में बहुत स्वादिष्ट बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Amrit Davinder Mehra
Amrit Davinder Mehra @cook_21227405
पर
Nilokheri (Karnal )
mujha cocking Karna bahut Acha Lagta hai
और पढ़ें

Similar Recipes