स्विस रोल (Swiss roll recipe in hindi)

Takshvi Jain
Takshvi Jain @cook_32098544

#cs

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 3/4 कपपीसी हुई चीनी
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 कपतेल
  5. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  7. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  8. 1/2 कपदूध
  9. 1डेरी मिल्क चॉकलेट
  10. 1 कपव्हिप्ड क्रीम

कुकिंग निर्देश

1मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारे सूखा समान एक कटोरे में छान लेंगे। मैदा, चीनी,बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर सभी को एक साथ डाले।

  2. 2

    अब इसमें घी, वनीला एसेंस और दूध डालते हुए केक के जैसा बैटर बना लेंगे।

  3. 3

    अब धीमी आंच पर,४-५ तवे पर पैनकेक बना लेंगे। और इन्हे बटर पेपर पर रोल करके १५ मिनिट के लिए फ्रिज में रखेंगे।

  4. 4

    अब फ्रिज से निकाल कर,एक के ऊपर एक पैनकेक के बीच में विपिंड क्रीम लगाते हुए एक रोल बना लेंगे। और ऊपर से भी क्रीम से कवर करके चॉकलेट स्प्रिंकल कर के डेकोरेट करेंगे।

  5. 5

    रोल तैयार है । मजे लीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Takshvi Jain
Takshvi Jain @cook_32098544
पर

Similar Recipes