स्विस रोल (swiss roll recipe in Hindi)

Muskan Mishra (PUNAM)
Muskan Mishra (PUNAM) @muskanmishra
Lucknow

मैने ए पहली बार बनाया है, सो सेप सही नही हूआ हैं, लेकिन खाने मे बहुत टेस्टी था। और बनाने में आसान।

स्विस रोल (swiss roll recipe in Hindi)

1 कमेंट

मैने ए पहली बार बनाया है, सो सेप सही नही हूआ हैं, लेकिन खाने मे बहुत टेस्टी था। और बनाने में आसान।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट +2घंटा
  1. 1/2 कपमैदा
  2. 1/2 कपकन्डेनस्ड मिल्क
  3. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  5. 1/2कपदूध
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 2 बूंदफूड कलर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट +2घंटा
  1. 1

    मैदा बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा को छान लीजिए।

  2. 2

    कन्डेनस्ड मिल्क दूध तेल और चीनी को अच्छे से मिलाना है।

  3. 3

    मैदा मिलाए और अच्छे से फेटना है। फूड कलर डाले और मिला लेना है।

  4. 4

    नानस्टिक तवे को गैस पे रखे। फ्लेम बिलकुल कम होना चाहिए।

  5. 5

    तवे पे बैटर को डाले और अच्छे से फैला ले।

  6. 6

    फ्लेम तेज नही करना है। जब बूलबूले बनने लगे तब बटर पेपर पे उतार ले।

  7. 7

    हल्का ठंडा होने पे जाम की पहली लेयर लगाए और रोल करके 1 घंटा के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दे।

  8. 8

    1 घंटा के बाद चाकू की सहायता से कट करे और इन्जवाय करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Muskan Mishra (PUNAM)
पर
Lucknow

Similar Recipes