एगलेस चॉकलेट केक रेसिपी (Eggless Chocolate Cake Recipe In Hindi)

Priya Daryani Dhamecha
Priya Daryani Dhamecha @cook_22093018

एगलेस चॉकलेट केक रेसिपी (Eggless Chocolate Cake Recipe In Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1hr 10min
5 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपचीनी पाउडर
  3. 1/2 कपकोको पाउडर
  4. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  5. 1 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/2 कपतेल
  8. 1/2 कपगर्म पानी
  9. 1/2 कपठंडा दूध
  10. 1 टेबल स्पूनवनीला एसेंस
  11. 2 टेबल स्पूनदही

कुकिंग निर्देश

1hr 10min
  1. 1

    एक बाउल में मैदा, चीनी, कोका पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक छान लें और अलग रख लें।

  2. 2

    एक बाउल में आधा कप तेल और आध कप गर्म पानी अच्छे से फेंट लें और उसे थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद उसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिक्स करें। दही मिलाएं।

  3. 3

    अब गिली सामग्री को ड्राई सामग्री में धीरे-धीरे डालें और अच्छे से फेंटते रहें।अब इसे चिकनाई लगे टिन में डालें ।

  4. 4

    इस टिन को पहले से गरम किये हुये कुकर में रखिये, कुकर के ऊपर ढक्कन लगाकर बन्द कर दीजिये, लेकिन ढक्कन पर सीटी मत लगाइये. केक को बिलकुल धीमी आग पर  40 - 50 मिनिट तक पकाइये.   चालीस मिनट के बाद केक को चैक कर लीजिये, यदि  केक अच्छी तरह बेक नहीं हुआ है, केक के अन्दर चाकू डालने से मिश्रण चाकू पर लग कर आ रहा है, तब केक को और बेक कीजिये, 50 मिनिट में केक बन कर तैयार हो जायेगा.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Daryani Dhamecha
Priya Daryani Dhamecha @cook_22093018
पर
do follow me on Instagram as priyas_platter.
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes