एगलेस बनाना चॉकलेट केक (eggless banana chocolate cake recipe)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#mys #a #kela
केला हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और पोटेशियम होता है. बनाना केक स्वादिष्ट भी लगता है और बच्चों को पसंद भी आता है. मैंने इसमें कोको पाउडर एड करके बनाया हैं इससे इसकी रंगत भी अच्छी आयी हैं.यह केक मैंने बहुत कम सामग्री से डोगा पैन में बनाया हैं.

एगलेस बनाना चॉकलेट केक (eggless banana chocolate cake recipe)

#mys #a #kela
केला हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और पोटेशियम होता है. बनाना केक स्वादिष्ट भी लगता है और बच्चों को पसंद भी आता है. मैंने इसमें कोको पाउडर एड करके बनाया हैं इससे इसकी रंगत भी अच्छी आयी हैं.यह केक मैंने बहुत कम सामग्री से डोगा पैन में बनाया हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
3 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1केला
  3. 1/2 कपचीनी
  4. 3 चम्मचकोको पाउडर
  5. 1/3 कपऑयल
  6. 1/4 कपदूध या जरुरत के अनुसार
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. कुछबूँद वनीला एसेन्स (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर छान लीजिये फिर कोको पाउडर को भी छान लीजिये.

  2. 2

    सबको मिक्स कर लीजिये.

  3. 3

    केला को छीलकर काट लीजिये और मिक्सर जार में चीनी, केला डाल दीजिए.

  4. 4

    इसी में ऑयल डाल दीजिए और सबको ब्लेंड कर लीजिये.

  5. 5

    चित्र अनुसार केले, चीनी और ऑयल का स्मूथ बैटर तैयार कर लीजिये.अब इसे मैदा वाले बाउल में डाल दीजिये. कुछ बूँद वनीला एसेंस भी डालें.

  6. 6

    अब जरुरत के अनुसार थोड़ा -थोड़ा दूध डालिए और कट और फोल्ड विधि के साथ मिक्स करें. इतनी सामग्री में सिर्फ 1/4 कप दूध लगा है.

  7. 7

    मैंने यह केक नॉनस्टिक डोगा पैन में बनाया हैं इसलिए उसमें नमक की एक पतली लेयर बिछाकर 10 मिनट तक गैस पर रख कर प्रीहीट कर लिया था.अब केक के मोल्ड को थोड़ा सा तेल लगाकर ग्रीस कर लिया था.अब इसमें मिश्रण को डाल कर 2 बार टैप कर लीजिये जिससे एयर ना रह जाये.अब इसे कवर कर लगभग 40 मिनट तक बेक करें.

  8. 8

    उसके बाद टूथपिक से चेक कीजिये यदि टूथपिक साफ निकाल आये तो केक तैयार है. अगर टूथपिक साफ ना निकले तो थोड़ी देर और पकाएं. यह केक 45 मिनट में बेक हुआ है.थोड़ा ठंडा करके धीरे से एक प्लेट मे पलट दीजिये. चित्र में देखिए केक अंदर से भी खूब स्पांजी है

  9. 9

    एगलेस बनाना चॉकलेट केक तैयार है.

  10. 10
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes