सामग्री

45 मिनट
6 जन
  1. 500 ग्रामअरबी
  2. स्वादानुसार नमक, मिर्च, चाट मसाला
  3. आवश्यकता अनुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    अरबी को अच्छी तरह पानी से धोकर सूखा देंगे।

  2. 2

    छिलका उतारकर चिप्स की मशीन से सारे चिप्स निकल लेंगे।

  3. 3

    एक बड़े भगोने में डालकर पानी से चिप्स को मसाला कर धो लेंगे।

  4. 4

    किचन टावल पर 10_15 मिनट के लिए सूखा देंगे

  5. 5

    एक कढ़ाई में तेल गरम करेंगे। अरबी के चिप्स को तल लेंगे।

  6. 6

    शुरू के 3_4 मिनिट आंच तेज रखेंगे फिर मध्यम आंच पर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्प होने तक तलेगे।

  7. 7

    एक प्लेट में निकालकर सारे मसाले डालकर एयर टाइट डिब्बे में डाल देंगे

  8. 8

    दाल चावल के साथ बहुत मस्त लगते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

Similar Recipes