गुलकंद शेक (yummy gulkand shake recipe in Hindi)

pooja jain
pooja jain @cook_26652200
Chanderi
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 सर्विंग
  1. आवश्यकतानुसारगुलकंद बनाने के लिए रोज़ लीफ
  2. आवश्यकतानुसारसुगर
  3. आवश्यकतानुसारइलायची
  4. आवश्यकतानुसारमिल्क

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले रोज़ लीफ को शुगरऐड करके थोड़ा पानी डालकर गैस पर मध्यम फ्लैम पर पकने रख देते हैं. आप चाहे तो रेडीमेट बना हुआ गुलकंद भी यूज़ कर सकते हैं.

  2. 2

    इसके बाद जब लीफ अच्छे से पक जाये तब इसे हटाकर हम एक दूसरे बर्तन में मिल्क गर्म होने रख देते हैं.

  3. 3

    मिल्क जब तक गाढ़ा न हो जाये तब तक उसे उबलते हैं.

  4. 4

    जब मिल्क गाढ़ा हो जाये तो इसमें गुलकंद ऐड करते हैं साथ में इसमें इलायची और शुगरभी ऐड करते हैं.

  5. 5

    अब इसे अच्छे से उबलने के लिए ढककर रख देते हैं.

  6. 6

    जब ये अच्छे से उबल जाये तो इसे गिलास में लेकर इसे बादाम से गार्निश करते हैं.

  7. 7

    गुलकंद शेक सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. सो आप लौंग जरूर इसे ट्राय करे. Thanks

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pooja jain
pooja jain @cook_26652200
पर
Chanderi
i love cooking sooooo much
और पढ़ें

Similar Recipes