देसी पास्ता (desi pasta recipe in Hindi)

angel Devani
angel Devani @cook_26596787

#ksk सुपर टेस्टी ओर इंस्टेंट इजी पास्ता रेसिपी

देसी पास्ता (desi pasta recipe in Hindi)

#ksk सुपर टेस्टी ओर इंस्टेंट इजी पास्ता रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 250 ग्रामपास्ता
  2. 2प्याज़ बारीक कटे हुए
  3. 1शिमला मिर्च बारीक काटा हुआ
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचचिल्ली फलैक्स
  8. 1 पैकेट मैगी मसाला
  9. 2 चम्मचरेड चिली सॉस
  10. 2 चम्मचटोमेटो सॉस
  11. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पास्ता को एक पैन में डाले और उसमें 2 गिलास पानी,1 चमच तेल, चुटकी नमक डाल कर 10 मिनिट तक उबला होने के लिए गैस पर रखे.

  2. 2

    जब तक पास्ता उबला हो तब तक गैस की दूसरी साइड एक पैन में 2 चमच तेल डाले तेल गरम होते ही प्याज़ डालें प्याज़ को गुलाबी रंग का होने तक अच्छे से पकाये फिर टमाटर और शिमला मिर्च डाल कर 1 मिनिट के लिए saute करे फिर नमक डाल कर 2 मिनिट तक ढकन लागले जिस से की सारी सब्जिया अच्छे से पक जाए आप चाहे तो ओर भी सब्जिया डाल सकते हो.जो आपको पसंद हो.

  3. 3

    अभी पास्ता को गैस से उतारकर 2-3 बार ठंडे पानी से धोये जैसे कि पास्ता चिपके ना तब तक सब्जिया पक गयी होंगी फिर सारे मसाले ओर सॉसेज डाल कर अच्छे से घुमाये फिर बोइल्ड पास्ता डाल कर अच्छे से घुमाये.2 मिनिट ढकन लगाकर धीमी आंच पर पकने दे.रेडी टेस्टी ओर yummy पास्ता.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
angel Devani
angel Devani @cook_26596787
पर

Similar Recipes