राजमा सूप (rajma soup recipe in Hindi)

Akangsha Joneja
Akangsha Joneja @cook_26755368
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 कपराजमा
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1/2 कपबारीक कटा प्याज
  4. 3लहसुन लगभग कटा हुआ
  5. आवश्यकतानुसार हरी मिर्च
  6. स्वादानुसारमिर्च पाउडर
  7. स्वादअनुसारनमक
  8. 1 चम्मचनींबू या आवश्यकतानुसार
  9. 11/2 कप कटा हुआ टमाटर
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारशिमला मिर्च / स्प्रिंग अनियन / ग्रीक योगर्ट और धनिया डाले गारनिश

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    रात भर राजमा भिगो कर रखें, फिर उसको धोकर पानी निकाल ले

  2. 2

    शर कुकर में तेल गरम होने पर उसमें कटा हुआ प्याज़ और लहसुन डालकर 2 से 3 मिनट के लिए भूनें।

  3. 3

    फिर कटे हुए टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं और राजमा डालकर पानी डालें। 4 से 5 सीटी आने तक पकाएं।

  4. 4

    प्रेशर रिलीज होने के बाद कमरे के तापमान तक मिश्रण को ठंडा करें
    फिर इसे मिक्स मे पीसे या इसे सीधे ब्लेंड करें..छाने नही क्योंकि ये सभी फाइबर सामग्री को हटा देगा।

  5. 5

    फिर एक पैन मे मिश्रण को डाले और इसे तब तक गर्म करें, आवश्यक होने पर अधिक पानी डाल सकते हैं। बहुत पतला ना करे, गैस बंद करें नींबू का रस, काली मिर्च और पिसे हुए भुने हुए बीज थोड़ा सा डालें और धनिया से गार्निश करें

  6. 6

    सूप तैयार है गरम परौसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Akangsha Joneja
Akangsha Joneja @cook_26755368
पर

Similar Recipes