स्ट्रॉबेरी पिंक पुडिंग (strawberry puding recipe in hindi)

Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979

स्ट्रॉबेरी पिंक पुडिंग (strawberry puding recipe in hindi)

1 कमेंट
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 6पारले जी के बिस्कुट
  2. 2 बड़े चम्मचपीला मक्खन
  3. 2 कटोरीदूध
  4. 2 चम्मचअरारोट
  5. 1/2 कटोरी चीनी
  6. 1/2 चम्मचवनीला एसेंस
  7. 1 कटोरीगर्म पानी
  8. 2 चम्मचजिलेटिन पाउडर
  9. 1 चम्मचस्टॉबरी एसेंस
  10. 2 चम्मचस्ट्रौबरी सिरप
  11. 1 चम्मचटूटी फ्रूटी या चेरी
  12. खाने वाला लाल रंग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले parle-g की बिस्कुट मिक्सी में पीसकर उसका पाउडर बना लें फिर उसमें दो चम्मच पीला मक्खन डालकर उसे अच्छे से मिला ले।

  2. 2

    अब दो कटोरी दूध गैस पर चढ़ाकर उसमें दो चम्मच आरारोट आधी कटोरी चीनी आधा चम्मच वनीला एसेंस डालकर बराबर चलाते रहें जब तक वह गाढ़ा ना हो जाए।

  3. 3

    अब एक कटोरी गर्म पानी में दो चम्मच जिलेटिन पाउडर स्टॉबरी एसेंस और लाल खाने वाले रंग की एक बूँदडालकर घोल बना लें।

  4. 4

    अब पकाया गया दूध और जेली को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।

  5. 5

    फिर एक पुडिंग बाउल में सबसे पहले बिस्कुट की लेयर फिर पकाए गए दूध का मुज की लेयर और फिर जेली की लेयर लगाएं उस पर चेरी या टूटी फ्रूटी से सजाएं और दो चम्मच स्टॉबरी सिरप उस पर डाल दें।

  6. 6

    आपकी ठंडी ठंडी स्टोबेरी पुडिंग तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Agarwal
Priti Agarwal @cook_25505979
पर

Similar Recipes