स्ट्रॉबेरी स्मूदी विद बीटरूट टूटी फ्रूटी

Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534

#Grand
#Red
#Week2
#Post3
इस रेसिपी में मैंने बीटरूट से टूटी फ्रूटी बनाई है । स्मूदी में मैंने इसे डाला है जिससे इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा।

स्ट्रॉबेरी स्मूदी विद बीटरूट टूटी फ्रूटी

#Grand
#Red
#Week2
#Post3
इस रेसिपी में मैंने बीटरूट से टूटी फ्रूटी बनाई है । स्मूदी में मैंने इसे डाला है जिससे इसका स्वाद बहुत अच्छा लगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1दिन
2 सर्विंग
  1. 1 बाउल स्ट्रॉबेरी योगर्ट
  2. 1 ग्लासस्ट्रॉबेरी बनाना जूस
  3. 1प्लम
  4. 2 चम्मचबीटरूट सुगर सिरप
  5. 1/2 बाउल बीटरूट टूटी फ्रूटी
  6. टूटी फ्रूटी बनाने के लिए सामग्री
  7. 1/2बीटरूट
  8. 1 बाउल चीनी
  9. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  10. 1.5 बाउल पानी

कुकिंग निर्देश

1दिन
  1. 1

    सबसे पहले बीटरूट को धो कर कट कट ले,गैस ऑन करके एक पोट में पानी को बॉयल करे।उसमें कटे हुए बीटरूट को सॉफ्ट होने तक पकाए।पकने के बाद उसे बाउल मे निकाल ले।

  2. 2

    उस पानी में चीनी डाल दे,चीनी घोल जाए,उसमें वनीला एसेंस डाल दे,बीटरूट डाल कर तीन घंटे के लिए रख दे।

  3. 3

    चन्नी पर निकाल ले बीटरूट त्रुटि फ्रूटी को सूखने के लिए,जब ये सूख जाए,बीटरूट त्रुटि फ्रूटी तैयार है।

  4. 4

    प्लम को धो कर कट करके फ्रीजर में रख दे,अब मिक्सी में फ्रोजन किया हुआ प्लम को जूस के साथ ग्राइंड कर ले।

  5. 5

    फिर इसमें योगर्ट और बीटरूट सिरप के साथ ग्राइंड कर ले(जिसमें त्रुटि फ्रूटी को डाल था, सुगर सिरप, मैंने वह सिरप डाला है) स्मूदी को ग्लास में निकाल ले,त्रुटि फ्रूटी डाले और ठंडा ठंडा सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aradhana Sharma
Aradhana Sharma @cook_20286534
पर

कमैंट्स

Similar Recipes