ज़ेबरा केक (Zebra cake recipe in Hindi)

Abhilasha Tiwari
Abhilasha Tiwari @cook_24356295

#ND

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 पैकेट पारले जी बिस्कुट -
  2. 1 कप दूध
  3. 7 चम्मच शक्कर- (पीसी हुई)
  4. 1 बड़ा चम्मच चॉकलेट पाउडर-
  5. 1/2 चम्मच वनीला एसेंस
  6. 1 टी स्पून बेकिंग पाउडर-
  7. 1/2 टी स्पून बेकिंग सोडा-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पारले जी बिस्कुट को पीसकर उसमें शक्कर, वनीला एसेंस, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और दूध मिलाकर घोल तैयार करते हैं

  2. 2

    अब इस घोल को २ बराबर मात्रा में अलग अलग बर्तन में निकाल देते हैं। एक में चाॅकलेट पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करते हैं

  3. 3

    एक टिन में घी लगाकर उसमें १ चम्मच बिना चॉकलेट पाउडर वाला घोल बीचोबीच डालते हैं और उस पर १ चम्मच चॉकलेट पाउडर वाला घोल डालते हैं। इस तरह एक एक करके दोनों घोल डालते जाऐंगे।

  4. 4

    बाटी वाले तंदूर में २५ मिनट तक निम्न आंच पर पकने देंगे। ठंडा होने पर काटकर सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Tiwari
Abhilasha Tiwari @cook_24356295
पर

Similar Recipes