साबुदाने की पकोडी (sabudana pakoda recipe in hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra

#Navratri special

साबुदाने की पकोडी (sabudana pakoda recipe in hindi)

#Navratri special

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घँटा तैयारी का समय पकाने मे 10  मिनट
4 लोग
  1. 1 कपभीगा साबुदाना
  2. 4उबले आलू
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1/4 चम्मच काली मिर्च
  5. सेँधा नमक स्वादानुसार
  6. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1घँटा तैयारी का समय पकाने मे 10  मिनट
  1. 1

    1घँटे पहले साबुदाना भिगो दे तब तक आलू उबाल ले उबलन के बाद आलू छील के कस ले या मैश कर ले

  2. 2

    अब उसी मे साबुदाना मिक्स कर ले अब इसमें नमक लाल मिर्च नमक और काली मिर्च मिलाएं अच्छे से मिक्स कर ले फिर इस डो को हाथ मे घी लगाकर छोटे छोटे रोल बना कर रख ले।

  3. 3

    अब कडाही मे तेल डाल कर गैस मे गर्म करने के लिये रखे जब तेल अच्छा गर्म हो जाए तो रोल डाल कर फ्राई कर ले एक तरफ सीकने के बाद पलट दे जब दोनों तरफ से गोल्डन ब्राउन कलर के हो जाऐ तो इसे इमली की चटनी या पोदिने की चटनी के साथ र्सव करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

Similar Recipes