पपीते का हलवा (Papite ka halwa recipe in Hindi)

Anjali Maurya
Anjali Maurya @cook_26324277
Prayagraj U P

#navratri2020
ये हलवा बहुत ही स्वादिस्ट होता है और उपवास मे फलहार है।ये हलवा मैने पहली बार अपने 12वी की प्रयोगात्मक परीक्षा मे बनाया था ।सोचा आज फिर से बनाऊ और आप सभी को भी बअताऊ।

पपीते का हलवा (Papite ka halwa recipe in Hindi)

#navratri2020
ये हलवा बहुत ही स्वादिस्ट होता है और उपवास मे फलहार है।ये हलवा मैने पहली बार अपने 12वी की प्रयोगात्मक परीक्षा मे बनाया था ।सोचा आज फिर से बनाऊ और आप सभी को भी बअताऊ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 से 6 सर्विंग
  1. 1कच्चा पपीता
  2. 250 ग्रामखोवा
  3. 200 ग्रामचीनी
  4. स्वादानुसारइलायची पाउडर
  5. आवश्यकतानुसार मेवे

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पपीते को छील कर कद्दूकस कर ले।फिर पतीले मे पानी डालकर 10 से 15 मिनट उबाल ले और पानी छान ले।

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी डालकर पपीता डाले और अच्छे से 15 से 20 मिनट भून ले और चीनी डालकर फिर से भूने।

  3. 3

    फिर इसमें खोवा और इलायची पाउडर डाल दे और भूज ले ।अब मेवा डालकर सजाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anjali Maurya
Anjali Maurya @cook_26324277
पर
Prayagraj U P
शादी के बाद पहले दिन जब मुझे खाना बनना था तो मुझे ये अंदाजा भी नही था कि दाल चावल मे पानी कितना डालू phir भी मैने किसी से भी नही पूछा और खाना बनाकर टिफिन ऑफ़िस भेजा।शाम को ये लौटे तो इन्होने बताया कि खाना बहुत अच्छा था और तुम्हारा पहला खाना खाने के लिए ऑफ़िस के सहकर्मी परेशान थे और सभी ने तारीफ की।😄मेरा डर खतम हुवा और अच्छी बात तो ये थी की मै जोभी बनाती ये कभी नुक्स नही निकालते थे हमेशा तारीफ ही करते थे।मुझे खाना कैसे खाया जाता है ये मेरे पति देव ने सिखाया और खाने का सौख हो जाए तो बनाना भी आ ही जाता है।😊
और पढ़ें

Similar Recipes