कच्चे पपीता का हलवा (Kachhe papite ka halwa recipe in hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#fs
माता के भोग प्रसाद के लिए मैंने कच्चे पपीता का हलवा बनाया । यह बहुत कम समय में झटपट से बनाया जाता है और बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

कच्चे पपीता का हलवा (Kachhe papite ka halwa recipe in hindi)

#fs
माता के भोग प्रसाद के लिए मैंने कच्चे पपीता का हलवा बनाया । यह बहुत कम समय में झटपट से बनाया जाता है और बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2छोटे साइज़ के कच्चे पपीता
  2. 3-4चीनी
  3. 1 कपदूध
  4. 2 चम्मचघी
  5. 1/2 टी स्पूनइलायची पाउडर
  6. 2 चम्मचबारीकी कटा हुआ काजू बादाम
  7. 1 चम्मचकिशमिश

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पपीता को अच्छी तरह से धोकर साफ कर ले और उसका छिलका निकाल कर कर छोटे छोटे पीस में कट ले ।

  2. 2

    अब कुकर मे कटे हुए पपीता और 1 कप पानी डालकर कर 2-3 सिटी आने तक पकाए । और कुकर जब ठंडा हो जाए तो उबालें हुआ पपीता को छान कर निकल ले । और मैश कर ले ।

  3. 3

    अब कढाई में घी गर्म कर उसमें उबालें हुए पपीता को डालकर 2 मिनट भून ले और फिर इसमे चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर कर चलते हुए पकाए ।

  4. 4

    जब चीनी घुल जाएं और सारा पानी सूख जाए तब तो फिर इसमे दूध मिलाकर चलाते हुए पकाए और बारीक कटे हुए ड्राई फूट्स मिला ले । और दूध को पूरा सूख जाने तक पकाए

  5. 5

    इसमे मैंने पपीता की टूटी-फ्रूटी बनाई थी उसका ग्रीन कलर बच गया है उसकी चाशनी डाल है कलर के लिए ।यह आॅप्शनल है ।

  6. 6
  7. 7

    कच्चे पपीता का हलवा तैयार है । बारीक कटे हुए ड्राई फूट्स से ग्रानिश कर हलवा का माता रानी को भोग लगाए और प्रसाद सभी में बांटे और खाएं ।

  8. 8
  9. 9

    नोट -: आप पपीता को कदूकस कर के बना सकते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes