पाव भाजी चीज़ बॉल्स (pav bhaji cheese balls recipe in Hindi)

twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272

#Gharelu

यह तो हम सभी जानते हैं कि पावभाजी में ढेर सारी सब्जियां और बटर डाला जाता है और कल रात को मैंने पावभाजी बनाई थी और इसी पावभाजी कि मैंने चीज़ बॉल्स नाश्ते में बना दिए।

पाव भाजी चीज़ बॉल्स (pav bhaji cheese balls recipe in Hindi)

#Gharelu

यह तो हम सभी जानते हैं कि पावभाजी में ढेर सारी सब्जियां और बटर डाला जाता है और कल रात को मैंने पावभाजी बनाई थी और इसी पावभाजी कि मैंने चीज़ बॉल्स नाश्ते में बना दिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
6 लोग
  1. 1 कटोरीपाव भाजी
  2. 2उबले हुए आलू
  3. 7कड़ी पत्ते
  4. 8-10 ब्रेड
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 कटोरीकसी हुई चीज़
  7. 1 (1/4 चम्मच)हल्दी पाउडर
  8. 1 (1/4 चम्मच)जीरा
  9. 1 (1/4 चम्मच)पुदीना पाउडर
  10. 1नींबू का रस
  11. 1 (1/4 चम्मच)गरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम ब्रेड के किनारे काट लेंगे

  2. 2

    अब एक बड़े बर्तन में हमारी

  3. 3

    पाव भाजी और साथ में उबले हुए आलू डालेंगे और अच्छी तरह से हाथ से मिक्स कर लेंगे

  4. 4

    अब सारे सूखे मसाले,हरा धनिया और नींबू डालकर कसी हुई चीज़ मिलाएंगे

  5. 5

    कटोरी में पानी लेकर उसमें एक ब्रेड डालेंगे और उसको हाथों से निचोड़ लेंगे । हमने जो आलू और पाव भाजी का मिश्रण तैयार किया है उसका थोड़ा सा भाग लेकर ब्रेड के बीच में रखेंगे और चारों कोने ऊपर उठाते हुए हम ब्रेड से इस मसाले को सील कर देंगे

  6. 6

    इसे हम बॉल का आकार देंगे। इसी तरह से हम सारी ब्रेड में इस मिश्रण को भर के बॉल्स बना लेंगे

  7. 7

    एक कड़ाही में तेल गर्म करेंगे और धीमी आंच पर एक-एक करके सारी बॉल्स को डीप फ्राई कर लेंगे

  8. 8

    गैस की आंच तेज नहीं करनी है । सुनहरा होने तक तले। अब सर्विंग प्लेट में डाल कर हरी चटनी और टोमेटो सॉस के साथ के साथ गरमा गरम नाश्ते में परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
twinkle mathur
twinkle mathur @cook_26514272
पर

Similar Recipes