कॉर्न मटर पुलाव (Corn Matar Pulao recipe in hindi)

Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala) @nehajai143
Lucknow

#GA4 #Week8
जब ज्यादा मेहनत करने का मन न हो और कुछ बढ़िया भी खाना हो तो बनाये ये बहुत ही टेस्टी, हैल्थी और झटपट बनने वाला कॉर्न मटर पुलाव

कॉर्न मटर पुलाव (Corn Matar Pulao recipe in hindi)

#GA4 #Week8
जब ज्यादा मेहनत करने का मन न हो और कुछ बढ़िया भी खाना हो तो बनाये ये बहुत ही टेस्टी, हैल्थी और झटपट बनने वाला कॉर्न मटर पुलाव

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 minutes
3  servings
  1. 2 कपबासमती चावल
  2. 3 टेबल स्पूनघी
  3. 1 कपउबली हुई हरी मटर
  4. 3/4 कपउबला हुआ स्वीटकॉर्न
  5. 2 चुटकीहींग
  6. 1हरी मिर्च
  7. 1 छोटी चम्मचजीरा
  8. 1प्याज मध्यम आकार का
  9. 1टमाटर मध्यम आकार का
  10. 1/2नींबू का रस
  11. 2 छोटी चम्मचनमक
  12. 2 छोटी चम्मचगरम मसाला
  13. साबुत मसाले:
  14. 1 तेज पत्ता
  15. 3 लौंग
  16. 4-5 काली मिर्च
  17. 1 काली इलायची
  18. 2 हरी इलायची
  19. 1 इंच दालचीनी का टुकड़ा)

कुकिंग निर्देश

15 minutes
  1. 1

    पहले प्रेशर कुकर में घी डाल कर मध्यम फ्लेम पर गरम कर ले, जब घी गरम हो जाये तो गैस को मध्यम लौ करे और हींग, हरी मिर्च और जीरा डाल कर मिला ले सही से

  2. 2

    अब इसमें प्याज़ डालेंगे मिला लेंगे अच्छे से

  3. 3

    साथ ही में डाल देंगे खड़े गरम मसाले इनको भी मिला लेंगे, अब प्याज़ को हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक पका लेंगे

  4. 4

    प्याज़ जब हलके गोल्डन ब्राउन हो जाये तब इसमें टमाटर, गरम मसाला और थोड़ा सा नमक डाल दे

  5. 5

    अब मिला ले सारी चीजों को और ढक कर टमाटरों को पका ले अच्छे से, टमाटर पाक गए है तो एक बार टमाटरों को अच्छे से मैश कर ले जिससे की टमाटरों के बिलकुल भी टुकड़े न रहे इसमें

  6. 6

    अब इसमें कॉर्न और मटर डाले और मिला ले और अब इसमें डालेंगे चावल (चावलों को मैंने अच्छे से धो कर २० मिनट के लिए भिगो दिया था मैंने बासमती चावल लिया है आप जो चावल घर में इस्तेमाल करते है उससे ये पुलाव बना सकते है)

  7. 7

    चावलों को अब हलके हाथ से मिला लेंगे और 1 cup+3/4 cup पानी डाले और मिला ले अच्छे से (जिस कप या कटोरी से नाप से आप चावल ले उसी कप या कटोरी के नाप से आप इसमें पानी डाले)

  8. 8

    अब इसमें बाकी का बचा हुआ नमक भी डाल देंगे और साथ में नींबूका रस भी डालेंगे और मिला ले (नींबूका रस डालने से पुलाव बढ़िया खिला खिला बनेगा)

  9. 9

    अब कुकर का ढक्कन लगा कर गैस को हाई फ्लेम पर कर दे और कुकर में सिटी नहीं आने देनी है(जब कुकर में पूरा प्रेशर सही से बन जाये तब सिटी आने से तुरंत पहले ही गैस को बंद कर देना है)
    तो लीजिये खिला खिला बहुत ही बढ़िया कॉर्न मटर पुलाव बिलकुल तैयार है एक प्लेट में निकाल ले पुलाव को

  10. 10

    बारीक कटे हुए हरे धनिया से गार्निश कर के गरमा गरम पुलाव सबको सर्व करे
    आप इस पुलाव को अपनी मनपसंद चटनी, रायते या किसी भी ग्रेवी वाली सब्जी के साथ खा सकते है तो आप भी बनाइये इस मजेदार पुलाव को और एन्जॉय कीजिये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Jai Pandey (Neha Ki Pakshala)
पर
Lucknow

Similar Recipes