मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

#WS1
#bp2022
यह पुलाव खाने बहुत स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाला है।

मटर पुलाव (matar pulao recipe in Hindi)

#WS1
#bp2022
यह पुलाव खाने बहुत स्वादिष्ट और जल्दी बनने वाला है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 से 5 लोग
  1. 250 ग्राम बासमती चावल
  2. 250 ग्राम मटर के दाने
  3. 2लाल मिर्च साबुत
  4. 1आलू बारीक कटा हुआ
  5. 2-3तेजपत्ता
  6. 2बड़े चमचे रिफाइंड तेल
  7. 1 बड़ा चमचादेसी घी
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 3-4 चुटकीहींग
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मच हल्दी पाउडर
  13. स्वाद अनुसारनमक
  14. 4-5लौंग
  15. 8-10किशमिश

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को चार से पांच बार धोकर 10 मिनट में भिगो देंगे आलू मटर को धोकर तैयार करेंगे।

  2. 2

    गैस पर कुकर गर्म करके दो चमचा तेल डालकर हींग, जीरा डालकर फिर तेजपत्ता, लौंग और लाल मिर्च को तोड़कर डालकर आलू और मटर को डालकर फ्राई करेंगे। अब नमक, हल्दी और मिर्च डालेंगे।

  3. 3

    अब चावल डालकर अच्छे से सबको मिक्स करेंगे और अब किशमिश और और दो गिलास पानी डालकर एक उबाल लेंगे उबाल आने के बाद उसमें गरम मसाला और एक चमचा देसी घी डाल कर अच्छे से मिक्स करके एक सिटी लगाएंगे।

  4. 4

    नोट- किशमिश अपनी इच्छा अनुसार डाले सकते हैं और नहीं भी।

  5. 5

    सीटी निकलने पर गरमा गरम चटनी और दही के साथ मटर पुलाव सर्व करेंगें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

कमैंट्स

Similar Recipes