फाफड़ा जलेबी (fafda jalebi recipe in Hindi)

Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
Rajkot,Gujarat

फाफड़ा जलेबी गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है।
#str

फाफड़ा जलेबी (fafda jalebi recipe in Hindi)

फाफड़ा जलेबी गुजरात का फेमस स्ट्रीट फूड है।
#str

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३ सर्विंग
  1. फाफड़ा के लिए
  2. 250 ग्रामबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/4 कपगुनगुना पानी
  8. 1 चम्मचतेल आटे को मसलने के लिए
  9. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  10. इंस्टेंट जलेबी बनाने के लिए
  11. शुगरसिरप बनाने के लिए
  12. 1 कपचीनी
  13. 1/2 कपपानी
  14. 12-15केसर के धागे
  15. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  16. 1 ड्रॉपऑरेंज फूड कलर
  17. जलेबी का बैटर बनाने के लिए
  18. 1 कपमैदा
  19. 2 चम्मचदही
  20. 1 ड्रॉपऑरेंज फूड कलर
  21. 1/4 चम्मचइनो
  22. 3/4 कपपानी लगभग
  23. आवश्यकतानुसारतलने के लिए घी/ तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन,नमक और बेकिंग सोडा को छलनी से छानकर एक मिक्सिंग बाउल में ले।अब इसमें अजवाइन मिलाए।

  2. 2

    एक मिक्सर जार में २ टी स्पून तेल और पानी को लेकर अच्छे से मिक्स कर ले।अब इसे बेसन में मिलाकर पूरी जैसा (मीडियम टाईट) आटा गूंथ ले।अब १ टी स्पून तेल डालकर आटा को हल्का मसलकर २० मिनट ढककर सेट होने रख दे।

  3. 3

    तैयार आटे में से नींबू जितनी लोई तोड़कर हाथों पर लंबे आकार का पेड़ा बनाएं। अब इसको कोई लकड़े की चीज़ पर रखकर हथेली से आगे की तरफ खींचे। लगभग एक फुट लंबी पट्टी बन जाए तब चाकू से पट्टी को निकाल दे।

  4. 4

    गरम तेल में मीडियम आंच पर तल के तैयार करे।फाफड़ा तैयार।

  5. 5

    जलेबी बनाने के लिए सबसे पहले शुगरसिरप बनाते है।इसके लिए चीनी और पानी को एक कड़ाई में डाले गरम करे।इसमें केसर और फूड कलर मिलाए।उबलने दे।निंबुवका रस डाले।चाशनी चिपचिपी बने तब गैस की फ्लेम बंध करे।

  6. 6

    जलेबी का बैटर बनाने के लिए मैदे को छानकर एक मिक्सिंग बाउल में ले।इस में दही और फूड कलर मिलाए।अच्छे से मिक्स करे।थोड़ा थोड़ा करके पानी डालकर अच्छे से मिलाएं। बैटर फ्लोइंग कंसिस्टेंसी का तैयार करना है।
    अब चार से पांच मिनट के लिए इसे लगातार चलाते हुए एक ही दिशा में फैट ले।

  7. 7

    घी गरम करे।बैटर में ईनो मिलाकर मिक्स करे।सॉस बॉटल में या पायपिंग बग में बैटर डालकर मीडियम गरम तेल में जलेबी बनाए और क्रिस्पी होने तक तल के तैयार करे।तली हुई जलेबी को गुनगुनी चाशनी में डालकर १ मिनट रखे ।फिर निकालकर कोई प्लेट में रख दे।इसी तरह से सारी जलेबी तल के तैयार करे।गरमा गरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shital Dolasia
Shital Dolasia @recipesbyshital
पर
Rajkot,Gujarat
former general English and Maths tutor. love to cook for family and friends.
और पढ़ें

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesFafda Jalebi (Fafda Jalebi Recipe in Hindi)