पाईना कोकोनट बर्फी

HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.1/2कप कोकोनेट का बुरादा{देसीकेटेड)
  2. 1/2 कपचीनी
  3. घी जरूरत के अनुसार
  4. पाइनेपल का एसेंस
  5. बादाम की कतरन गार्निश के लिए
  6. यलो फ़ूड कलर पिंच
  7. मिल्क पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    नारियल का बुरादा को रेडी कर ले,और चीनी को भी कप के अनुसार रेडी रखे,

  2. 2

    पेन में चीनी डालकर चीनी दुबे इतना पानी डालें,

  3. 3

    1 तरी चाशनी रेडी करे,बाद में कोकोनट का बुरादा डाले, मिश्रण घट्ट हो तब इसमे मिल्क पाउडर मिक्स करले,

  4. 4

    अच्छी तरह से मिक्स करें, जब पेन में गोला फिरने लगे तब गेस बंध करले,

  5. 5

    थोड़ा कुल करले, बाद में फूड कलर और एसेंस डाल कर मिक्स करले,और मोल्ड में डाल कर सेट कर ले, बाहर ही रखे ताकि कुल हो जाये और उसके अच्छे पीस पड़े, उर से बादाम की फ्लेक्स से गार्निश करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
HARSDHIDA THAKAR
HARSDHIDA THAKAR @cook_27279665
पर

कमैंट्स

Similar Recipes