करेला निमकी (karele nimki recipe in Hindi)

सुमन दास
सुमन दास @cook_26703428
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 1/4 कपतेल
  4. 1/2 चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा,अजवाइन,जीरा,कसूरी मेथी,नमक, काली मिर्च को अच्छे से मिलाएं और फिर इसमें तेल का मोयन लगाए।तेल मिलाने के बाद मुट्ठी बांधकर देखिये की ये बंध रही या नही उठन्स मोयन हमे लगाना है आटे मे।

  2. 2

    फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए इसका एक सख़्त आटा लगाना है।अब इसको 30 मिनट के लिए ढककर छोड़ दे सेट होने के लिए।

  3. 3

    अब आटे में से एक लोइ लेंगे पूरी के लिए जितना हम लेते है।इसे न ज्यादा पतला बेले और न ही मोटा।अब इसमें चाकू की हेल्प से बीच में काट लेना है 1/2 सेंटीमीटर के दुरी पे।अब दोनों सिरो को पकड़कर घुमाना है।और करेला की शेप देना है।

  4. 4

    अब इसे तेल में डालकर डीप फ्राई करना है क्रिस्पी होने तक।याद रखे तेल मध्यम गरम होने चाहिए।

  5. 5

    तैयार है हमारा करेला निमकी।ये खाने में बहुत स्वादिष्ट है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुमन दास
सुमन दास @cook_26703428
पर

Similar Recipes