काजू निमकी

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#MRW#W2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. चुटकीभर काली मिर्च
  4. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  5. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  6. घी
  7. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आटे को छानकर उसमें नमक, काली मिर्च,अजवाइन और कसूरी मेथी डालेंगे और साथ ही उसमें दो चम्मच घी का मोयन डालेंगेऔर अच्छी तरह हाथों से मिक्स करेंगे

  2. 2

    गुनगुने पानी से आटा लगाएंगे और उसे पूरी के आकार में बेलेंगे ।एक ढक्कन की सहायता से उसे काजू शेप में कट करेंगे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे सभी काजू निम की को लो टू फेलम पर पलट पलट कर हिलाते हुए गोल्डन होने तक तलेंगे

  4. 4

    ठंडा होने पर उसे कंटेनर में भरकर रखेंगे लीजिए ख़स्ता निमकी तैयार है इसे चाय के साथ सर्व करे ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes