मठरी(Mathri recipe in Hindi)

Kartika Parmar (Nikki) Nickname
Kartika Parmar (Nikki) Nickname @nikki161084
Rajasthan

#Tyohar
दिवाली के समय हर घर मे कुछ ना कुछ तो बनता ही है तो आज हम मठरी बनाते है |

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोगो
  1. 250 ग्राममैदा
  2. 2 चम्मचअजवाइन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. आवश्यकतानुसार गुनगुना पानी
  5. 3 चम्मचमोयन के लिए तेल
  6. आवश्यकता अनुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा को छान लेगे|

  2. 2

    फिर हम उसमे नमक, अजवाइन, तेल डाल देंगे|

  3. 3

    अब हम बर्तन मे गुनगुना पानी रख देंगे|

  4. 4

    अब हम थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा लगा देंगे और ढक कर थोड़ी देर रेस्ट करने के लिए रख देंगे

  5. 5

    अब हम आटे की लोई की पूरी बना देंगे|

  6. 6

    फिर उसमे थोड़ा घी लगाकर पराठा की तरह मोड़ देंगे थोड़ी सा बेल देंगे|

  7. 7

    इसी तरह सभी मठरी बना देंगे|

  8. 8

    अब हम तेल गरम रखेगे और उस सबको उसमे डालकर लौ गैस पर दोनों तरफ से फ्राई करेंगे और जब दोनों तरफ से फ्राई हो जाए तब हम उसे बाहर निकाल देंगे और सभी इसी तरह बना देंगे|

  9. 9

    यह बहुत ही क्रिस्पी बनती है और स्वादिष्ट भी होती है|

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Kartika Parmar (Nikki) Nickname
पर
Rajasthan
मुझे खाना बनाने का और नयी नयी आइटम बनाकर खिलाने का बहुत शौक है इसे मेरा मन और दिल बहुत खुश होता है
और पढ़ें

Similar Recipes