वेजिटेबल फ्रेंकी (Vegetable Frankie recipe in Hindi)

Nidhi Jauhari
Nidhi Jauhari @cook_26338313

#GA4
#WEEK12
Vegetable Frankie

शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
3लोग
  1. 1छोटी कटोरी मैदा
  2. 1छोटी कटोरी गेहूँ का आटा
  3. 1 छोटा कप बारीक कटी पततागोभी
  4. 1 छोटा कप गाजर कद्दूकस किया
  5. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  6. 1बड़ी प्याज़ बारीक कटे
  7. 1 छोटाटमाटर बारीक कटा
  8. 2कली लहसुन बारीक कटे
  9. 1 छोटी चम्मचमिक्स हर्ब
  10. 1/2 छोटा चम्मचचिली फलैकस
  11. 1 चम्मचरेड चिली साॅस
  12. 1 चम्मचटोमाटोचिली साॅस
  13. 1बड़ी कटोरी मेयोनेज़
  14. 1/2 कपमौजेरेला चीज़
  15. 2 बड़े चम्मचबटर
  16. स्वादानुसारनमक
  17. आवश्यकतानुसार तेल या बटर फैक्री बेस सेंकने के लिए

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    फैक्री की भरावन के लिए-सबसे पहले एक पैन में में बटर डाल कर उसमें लहसुन, डाले, हल्का भूने फिर बारीक कटे प्याज़ डाल कर अच्छी तरह से मिलाइए फिर उसमें सभी सब्जियां बारीक की हुई डाले और हल्का भूने फिर मिश्रण में हर्ब, चिली फलैकस, रेड चिली साॅस, नमक, टोमाटोसाँस डाल कर अच्छी तरह से मिलाइए ।

  2. 2

    फिर मिश्रण को एक बर्तन में निकाल ले

  3. 3

    उसमें ठंडा होने पर मेयोनेज़ मिलाइए

  4. 4

    बेस के लिए-सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और आटा ले कर उसमें हल्का सा नमक मिलाइए और थोड़ा थोड़ा पानी डाल कर अच्छी तरह से गूंथ ले फिर 10मिनट के लिए ढक कर रख दे ।

  5. 5

    अब गैस पर तवा रख कर गरम होने को रख दे और एक लोई बनाकर उसे बेल ले और तवा पर डाले। उलट पलट कर अच्छी तरह से बटर लगाकर अच्छी तरह से सेंक ले।

  6. 6

    अब सब ऐसे ही बना कर सेके। अब सभी पराठा पर थोड़ा थोड़ा भरावन उस पर फैलाए और ऊपर से मौजेरेला चीज़ डाले।

  7. 7

    अब सभी को रोल बना ले। और चटनी या टोमाटोसास के साथ खाइए और खिलाइए।

  8. 8

    सच मानिये यह रेसिपी जितनी स्वादिष्ट लगती है उतनी ही पौष्टिक है ऐसे तो बच्चे सब्जियां नहीं खाते पर इसमें बच्चे स्वाद से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Jauhari
Nidhi Jauhari @cook_26338313
पर

Similar Recipes