फूल गोभी के पराठे (Phool gobhi prathe recipe in Hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र

#ws

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1फूल गोभी
  2. स्वाद अनुसारनमक स्वादानुसार
  3. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  5. आवश्यकतानुसारहरा धनिया
  6. 250ग्रामगेहूं का आटा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसारपानी
  9. आवश्यकतानुसारदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में आटा नमक और पानी डाल कर नरम आटा गूंथ लें और 20मिनट के लिए ढक कर रखें|

  2. 2

    अब फूल गोभी को धोकर साफ कर लें और कद्दू कस से बारीक घिस ले|

  3. 3

    अब फूल गोभी में सभी मसाले डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करें|

  4. 4

    अब आटे में से पराठे के लिए लोई बनाकर रखे और थोड़ा बेलकर उसमे घोबी की पिठी भरकर बन्द करे और हलके हाथों से बेल कर पराठा त्यार कर

  5. 5

    अब एक तवा गरम करें उसमें पराठे को डालकर पकाए दोनों साइड से उल्ट पलट कर सेके अब देसी घी लगाकर कुरकुरा होने तक सेके|

  6. 6

    अब दही या हरी चटनी के साथ गरमा गरम परोसें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

Similar Recipes