फूल गोभी के पराठे (phool gobhi ke parathe recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
३ लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 500 ग्रामफूल गोभी
  3. 1बड़ा प्याज
  4. 6,7लहसुन की कलियां
  5. 1 इंचअदरक
  6. 4हरी मिर्च
  7. 8,9करी पत्ते
  8. 2छोटे चम्मच धनिया पत्ती कटी हुई
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 1/2 टी स्पूनराई
  11. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 टी स्पूनमैगी मसाला
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    गेहूं के आटे में थोड़ी सी नमक और अजवाइन मिला लेंगे फिर पानी लगाते हुए आटा गूंथ लेंगे। ५ मिनट ढक कर रख देंगे।

  2. 2

    फूल गोभी को साफ़ कर धोकर बड़े टुकडों में काट लेंगे फिर कद्दूकस कर लें। प्याज, लहसुन, अदरक हरी मिर्च सभी को धोकर काट लेंगे।

  3. 3

    एक पैन गैस पर रख तेल गर्म कर लें फिर उसमें जीरा, राई करी पत्ते से तड़काएं कटे प्याज, अदरक हरी मिर्च, लहसुन को डाल कर भुन लेंगे।

  4. 4

    जब भुन जाए सूखे मसाले डाल कर मिला लेंगे और भूनेंगे।

  5. 5

    अब कद्दूकस किए फूलगोभी को डाल कर भुन लेंगे।

  6. 6

    स्वाद अनुसार नमक भी डाल देंगे। ५,७ मिनट बाद धनिया पत्ती डाल देंगे। गैस बंद कर देंगे।

  7. 7

    आटा को एक बार फिर से मसाला लेंगे लोई तोड़ लें फिर भरवान्न में मसाला को भर कर लोई को उंगलियों से दबाते हुए बंद कर रोटी की तरह बेल लें।

  8. 8

    हल्के हाथ से रोटी की तरह बेल लें।

  9. 9

    तवा गैस पर रख घी लगाते हुए पराठों को शेक लेंगे ।

  10. 10

    पलट ते हुए घी लगाते हुए शेक लें।

  11. 11

    इसी तरह से सभी पराठे तैयार कर लेंगे।

  12. 12

    इन पराठों को टमाटर, धनिया पत्ती की चटनी या दही रायता के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes