पाव भाजी (Pav Bhaji recipe in hindi)

Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/4फूलगोभी
  2. 1/4पत्ता गोभी
  3. 2गाजर
  4. 2शिमला मिर्च
  5. 2प्याज
  6. 2आलू
  7. आवश्यकतानुसार पावभाजी मसाला
  8. 1 बड़ा चम्मचबटन
  9. 5लहसुन की कली
  10. 2हरी मिर्च
  11. 1 छोटासा अदरक का टुकड़ा
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 3टमाटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    पाव भाजी बनाने के लिए हमें सारी सब्जियों को पतला पतला काट लेना है बंद गोभी फूलगोभी शिमला मिर्च गाजर आलू सबको पतला पतला काट के साफ पानी में अच्छे से धो ले फिर एक कुकर में डाले सारी सब्जियों को ओर थोड़ा सा पानी डाले फिर गेस ऑन करें और उसपर कुकर रख दे दे थोड़ा पानी डाल के

  2. 2

    फिर कुछ सिटी आने पर गेस कम कर दे ओर सब्जियों को पकने दे जब सब्जियां पक जाए तो गेस बंद कर से फिर एक कड़ाई रखे फिर लहसुन अदरक हरी मिर्च सबका पेस्ट बना लें मिक्सी में फिर गेस पर कड़ाई रखे उसमे बटर डाले थोड़ा फिर प्याज़ डाले काट कर फिर लहसुन अदरक मिर्च का पेस्ट डाले ओर जब प्याज़ गुलाबी हो जाए तो टमाटर डाल दे थोड़े फिर गेस कम कर दे ओर टमाटर को गलने को रख दे जब टमाटर गल जाए तो उसमे नमक थोड़ी लाल मिर्च पाव भाजी मसाला डाले फिर सारी उबली हुई सब्जियां चमच से मिला कर कड़ाई में डाल दे

  3. 3

    ओर जब कड़ाई में ऊपर ऊपर तेल आने लगे या सब्जिजी का कलर चेंज होता दिखे तो समझे पाव भाजी तयार है उसके ऊपर दानिया डाले पतला काट के ओर बटर डाले थोड़ा

  4. 4

    पाव मार्केट से लेते है उसको थोड़ा तवे पर बटर लगा कर शेक ले ओर गरम गरम खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378
पर

Similar Recipes