पाव भाजी (Pav bhaji recipe in hindi)

Reena Jaiswal
Reena Jaiswal @cook_20593061
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2आलू
  2. 2गाजर
  3. 1बड़ा शिमला मिर्च
  4. 2टमाटर
  5. 2प्याज
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचपावभाजी मसाला
  8. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 100 ग्राममटर
  10. 200 ग्रामफूल गोभी
  11. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  12. आवश्यकता अनुसारबटर या देसी घी
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचजीरा
  15. 1/4 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू गोभी गाजर शिमला मिर्च को काट कर उबाल ले।

  2. 2

    फिर एक पैन ले उसमें बटर या देसी घी डाले ।फिर जीरा और हींग डाले फिर प्याज हरी मिर्च डाले और सुनहरा होने तक तलें।

  3. 3

    जब प्याज सुनहरा हो जाय तो उसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डाले और टमाटर मटर और नमक डालकर पैन को 5 मिनट तक ढक दें।

  4. 4

    जब टमाटर और मटर पक जाए तो उसमें लाल मिर्च पाउडर और पाव भाजी मसाला डाले और भुने।

  5. 5

    5 मिनट तक मसाला भून जाने के बाद उबली हुई सारी सब्जी डाले और मैसर से सब्जियों को मिक्स करें।

  6. 6

    भाजी तैयार है पकी हुई भाजी में हरी धनिया और बटर डाले।

  7. 7

    एक तवा ले और उसमे बटर डालकर पाव को अच्छी तरह सेंक लें।

  8. 8

    अब गरमा गरम पाव भाजी परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Reena Jaiswal
Reena Jaiswal @cook_20593061
पर

कमैंट्स

Similar Recipes