व्हीट मार्बल केक(Wheat marble cake recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोग
  1. 1 कप( 200 ग्राम)आटा बराबर
  2. 1/2 कपकोई भी तेल या घी
  3. 1/2कब पिसी शक्कर
  4. 1 कपदूध
  5. 1 टेबल स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 टेबलस्पूनबेकिंग सोडा
  7. 1 टेबलस्पूनकोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल बाउल में तेल डाले आधा कप फिर उसमें पिसी शक्कर मिलाएं और अच्छे से मिला ले दोनों को। जब दोनों अच्छी तरह से मिल जाए उसमें थोड़ा थोड़ा करके दूध मिला लै।

  2. 2

    इसमें अब एक छनि से आटा बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिलाएं और उनको धीरे-धीरे करके मिलाएं। अगर बैटर गाढ़ा हो तो उसमें और दूध मिलाएं और रिबन फ्रीक्वेंसी फ्लोर जैसा बनाएं।

  3. 3

    अब इस मिश्रण को दो अलग भागों में बांट दें। एक भाग में 1 टेबलस्पून कोको पाउडर मिलाएं और जिस पोट में बनाना है उसको ग्रीस कर के बटर पेपर लगाएं और कुछ इस तरह दोनों बैटर को डालें 1 1 स्पून

  4. 4

    अब इसमें एक टूथपिक से डिजाइन बनाएं। और जिसमें पकाना हो जैसे पैन माइक्रोवेव या कोई और ऑप्शन आपके पास हो कुकर तो उसमें पकाएं। इसे पकाने के लिए 30 से 45 मिनट लगते हैं और आप एक बार 35 मिनट के बाद टूथपिक अंदर डाल कर देख सकते हैं कि पक गया है या नहीं अगर टूथपिक साफ आए तो समझिए पक गया है धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes