कैबेज अंडा रोल (cabbage anda roll recipe in Hindi)

Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
2लोग
  1. 3अंडा
  2. 1 कटोरीमैदा
  3. 1/4पत्ता गोभी
  4. 1प्याज़
  5. 1टमाटर
  6. 1/2शिमला मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 1 चुटकीलाल मिर्च
  9. 1/4 चम्मचमैगी मसाला,
  10. 1/4 चम्मचचाट मसाला
  11. 1 चम्मचपिज़्ज़ा सॉस
  12. 1/2 चम्मचसॉस
  13. 1/4 चम्मचमेयोनेज़

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    कैबेज अंडा रोल बनाने के लिए सबसे पहले कैबेज को लंबा-लंबा काट लेंगे और प्याज़ टमाटर और शिमला मिर्च को भी काट लेंगे।

  2. 2

    फिर एक लड़ाई में थोड़ा सा बटर डालकर उसमें प्याज़ डालेंगे फिर शिमला मिर्च कैबेज डालेंगे। फिर मसाले ऐड करेंगे नमक लाल,मिर्च मैगी,मसाला चाट मसाला,अमचूर पाउडर, डालकर मिक्स करेंगे और टमाटर डालेंगे और मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब एक प्लेट में आधी कटोरी मैदा डालकर उसमें थोड़ा सा नमक और ऑयल डालेंगे और आटा गूंद कर 10 से 15 मिनट तक रख लेंगे। फिर उसकी लोई बनाकर उसे रोटी की तरह बेल लेंगे।

  4. 4

    अब रोटी को तवे पर बटर लगा कर दोनों साइड से शेक लेंगे। फिर एक कटोरी में दो अंडे डालकर उसमें थोड़ा सा नमक डालेंगे और तवे पर उसे एक साइड से सकेंगे और सेकी हुई मैदे की रोटी उस पर रख लेंगे।

  5. 5

    अब अंडे वाले परांठे पर पिज़्ज़ा सॉस, सॉस और मायोनीस लगाकर उसमें कैबेज की ग्रेवी डालकर फोल्ड कर लेंगे।

  6. 6

    बनकर तैयार है हमारा कैबेज अंडा रोल बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार रेसिपी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neha Lakhwani
Neha Lakhwani @cook_26719039
पर

Similar Recipes