पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

manvi singh
manvi singh @cook_27661792
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
4 से 5 लोग
  1. 1 बंचपालक
  2. 1/2 किलोपनीर
  3. 2बड़े प्याज
  4. 7-8कली लहसुन
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 10-12काजू
  7. आवश्यकतानुसारहरी धनिया
  8. 2 चम्मचदही
  9. 3 बड़े चम्मचफ्रेश क्रीम
  10. आवश्यकता अनुसारहल्दी पाउडर, धनिया पाउडर,
  11. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, नमक
  12. आवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल
  13. 2बड़े टमाटर

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    पालक को अच्छी तरह धोकर कुकर में एक सिटी लगाकर उबालें पनीर को छोटे पीस में कट कर ले

  2. 2

    पालक को ठंडा करने के बाद मिक्सी में पीस लें और अलग रख दें पनीर के टुकड़ों को दो चम्मच घी डालकर थोड़ा सा भून लें

  3. 3

    कढ़ाई में दो चम्मच तेल डालकर अदरक लहसुन प्याज़ और काजू को अच्छी तरह से 5 से 7 मिनट पकाए अब उसमें दो टमाटर बारीक काटकर डाल दें और उसे भी पका लें अब इसे कड़ाई से बाहर निकाल कर ठंडा कर लें और मिक्सी में पीस लें

  4. 4

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और यह मिश्रण उसमें डाल कर सारे सूखे मसाले डालकर 5से7मिनट पकाएं और उसमें दो चम्मच दही डालें और थोड़ी देर भूने फिर उसमें तीन बड़े चम्मच फ्रेश क्रीम डालकर 5 मिनट पकाएं अब इसमें पिसी हुई पालक डाल दें और पनीर के पीस डाल दें थोड़ी देर पकाएं और हरी धनिया डालकर सर्व करें

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
manvi singh
manvi singh @cook_27661792
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesPalak Paneer