खजूर वॉलनट एगलेस केक (Khajoor walnut eggless cake recipe in Hind

#mw
#ccc
खजूर हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं. आज मैंने खजूर वॉलनट एगलेस केक बनाया हैं. रिच खजूर और अखरोट से समृद्ध केक बहुत सॉफ्ट और मोइस्ट होता हैं .वस्तुत: खजूर की मिठास और अखरोट का हल्का कड़वाहट वाला स्वाद दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, दोनों को साथ में मिलाकर बनाने से केक में लाजवाब स्वाद आ जाता हैं. यह केक मैंने अपने 8 वर्षीय पुत्र के स्नेह और ममत्व से वशीभूत होकर बनाया हैं .स्कूल की अॉनलाइन पार्टी के लिए सभी बच्चों की मम्मियों ने तरह- तरह के सामान रखें. मेरे लिए प्रतिकूल परिस्थियों में ( स्वजन की तबियत सही ना होना ) केक बनाना असम्भव था पर पुत्र प्रेम की भावना ने सम्भव कर दिया और केक बहुत अच्छा बन गया .
खजूर एक ऐसा फल हैं जिसमें ढेर सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं और यह माना जाता हैं कि इससे बहुत सारी बीमारियां दूर की जा सकती हैं. खजूर हमारे दिल को सेहतमंद बनाता है डाइजेशन को सुधारता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता हैं. इसी तरह अखरोट हमारे दिल को सेहतमंद रखता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और डायबिटीज में भी बहुत फायदेमंद है. आइए देखते हैं खजूर वॉलनट एगलेस केक बनाने की विधि
खजूर वॉलनट एगलेस केक (Khajoor walnut eggless cake recipe in Hind
#mw
#ccc
खजूर हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं. आज मैंने खजूर वॉलनट एगलेस केक बनाया हैं. रिच खजूर और अखरोट से समृद्ध केक बहुत सॉफ्ट और मोइस्ट होता हैं .वस्तुत: खजूर की मिठास और अखरोट का हल्का कड़वाहट वाला स्वाद दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं, दोनों को साथ में मिलाकर बनाने से केक में लाजवाब स्वाद आ जाता हैं. यह केक मैंने अपने 8 वर्षीय पुत्र के स्नेह और ममत्व से वशीभूत होकर बनाया हैं .स्कूल की अॉनलाइन पार्टी के लिए सभी बच्चों की मम्मियों ने तरह- तरह के सामान रखें. मेरे लिए प्रतिकूल परिस्थियों में ( स्वजन की तबियत सही ना होना ) केक बनाना असम्भव था पर पुत्र प्रेम की भावना ने सम्भव कर दिया और केक बहुत अच्छा बन गया .
खजूर एक ऐसा फल हैं जिसमें ढेर सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं और यह माना जाता हैं कि इससे बहुत सारी बीमारियां दूर की जा सकती हैं. खजूर हमारे दिल को सेहतमंद बनाता है डाइजेशन को सुधारता है और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल करता हैं. इसी तरह अखरोट हमारे दिल को सेहतमंद रखता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है और डायबिटीज में भी बहुत फायदेमंद है. आइए देखते हैं खजूर वॉलनट एगलेस केक बनाने की विधि
कुकिंग निर्देश
- 1
सर्वप्रथम खजूर के बीज को निकाल ले और छोटे टुकड़े करके गर्म दूध में 30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें.
- 2
गर्म दूध में भिगोने से खजूर फूल जाएगा और उसे पीसना आसान हो जाएगा.चित्रानुसार खजूर को पीसकर उसका बारीक पेस्ट बना लें. अच्छी रंगत के लिए उसमें कोको पाउडर भी मिला ले.
- 3
खजूर का स्मूथ सा पेस्ट तैयार हैं.दूसरी तरफ चीनी को पीसकर उसका पाउडर बना लें और अखरोट को भी काट लें.
- 4
अब मिक्सी ग्राइंडर में दही, रिफाइन्ड, पिसी चीनी और खजूर का पिसा हुआ फाइन पेस्ट डालकर चलाएं या व्हीस्कर से खूब अच्छी तरह फेट लें. अलग से भी उनको फेट सकते हैं पर एक साथ मिक्सी में चलाने से बैटर जल्दी तैयार हो जाता हैं.
- 5
सबको मिक्सी में अच्छी तरह से चलाने पर एक स्मूथ सा घोल तैयार हो जाता हैं, और समय की भी बचत हो जाती हैं.
- 6
1बर्तन में छलनी रखें और उसपर मैदा,बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा और नमक डालकर 2 बार छान लें. ऐसा करने से मैदे में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिल जाएंगे.
- 7
अब मैदे में खजूर वाला बैटर डाले और अच्छी तरह व्हीस्कर से फेट लें. आवश्यकता पड़ने पर थोड़ा दूध भी मिला सकते हैं.अब अखरोट के बारीक टुकड़े बैटर में अच्छी तरह मिलाकर फेंट ले और कुछ बड़े टुकड़े ऊपर से सजावट के लिए डाल दें.
- 8
कड़ाही में नमक की परत बिछाकर स्टैण्ड रखें और फिर कड़ाही को कवर कर 15 मिनट के लिए प्री हीट कर लें. केक टिन को ऑयल से ग्रीस कर सूखा मैदा लगा ले.केक टिन में केक का बैटर डालकर टैप- टैप कर लें.अब आहिस्ता से केक टिन को स्टैण्ड के ऊपर रखकर कवर कर दें.
- 9
केक का लीड खोले बिना 45-50 मिनट तक केक को बेक होने दीजिए.इसके बाद टूथपिक से चेक करें अगर टूथपिक साफ निकलती हैं तो केक बन गया है.अगर साफ नहीं निकलती तो केक को कुछ समय और बेक करें. केक के ठंडा होने के बाद ही आहिस्ता से केक को प्लेट पर पलटे और थपथपा कर निकाल ले.
- 10
इस केक को बनने में टोटल टाईम 60 मिनट लगे.
- 11
खजूर वॉलनट एगलेस केक तैयार हैं.
- 12
नोट
1) केक बनाने में सामग्री की माप सही रखें.
2) केक ठंडा होने के बाद ही केक को टिन से निकाले.
3) खजूर में प्राकृतिक रूप से अच्छी मिठास होती है इसलिए चीनी कम ही डालें.
4) अच्छे कलर के लिए आप कोको पाउडर के स्थान पर कॉफी पाउडर भी डाल सकते हैं.
Top Search in
Similar Recipes
-
वॉलनट खजूर एगलेस केक (Walnut Khajoor Eggless cake recipe in Hindi)
#Walnutsअखरोट हमारी सेहत के लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है । इसमें गुड कॉलेस्ट्रॉल होता है जो हार्ट के लिए स्पोटिंग होता है। खजूर की मिठास की वजह से इसमें चीनी की मात्रा कम चाहिए। सो यह केक बहुत ही हेल्दी और स्वादिष्ट बनता है। Indu Mathur -
एगलेस खजूर केक (eggless khajoor cake recipe in HIndi)
#sweetdishये केक मल्टीग्रैन आटा और खजूर से बनाया है मल्टीग्रैन आटा और खजूर दोनों ही हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है Preeti Singh -
एगलेस खजूर केक (eggless khajoor cake recipe in Hindi)
#rg4#माइक्रोवेव#केक खजूर में बहुत तरह के गुण होते हैं जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं जिन लोगों को सादा खजूर खाना पसंद नहीं होता वो इससे बने एगलेस खजूर केक का सेवन कर सकते हैं।एगलेस खजूर केक का जायकेदार और लजीज स्वाद सभी को खुश कर देता है। आजकल के मौसम में इस केक का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है आप चाहे तो इसे आसानी से अपने घर पर भी बना सकते है उसके लिए मेरी यह आसान विधि आपको एगलेस खजूर केक बनाने में बहुत मदद करेगी।आप भी इसे बनाएं और अपना अनुभव शेयर करें। Arti Panjwani -
एगलेस खजूर केक (Eggless khajoor cake recipe in Hindi)
#Ga4#week22#eggless एगलेस खजूर केक का स्वाद बहुत ही जायकेदार होता है इसमें अंडे के अलावा और भी पौष्टिक सामग्री डाली जाती है जो आपको एक अलग और अनोखा स्वाद देता है Geeta Panchbhai -
वॉलनट सिनामोन केक (Walnut Cinnamon cake recipe in Hindi)
#walnuttwistsअखरोट या वॉलनट कई गुणों का खजाना है। इसे एनर्जी का पावरहाउस भी कहते हैं। अखरोट गुणकारी इसलिए है क्योंकि इसमें पॉलीअनसेचुरेटेड वसा (फैट) होता है। इसके अलावा इसे फाइबर, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और आयरन से भरपूर बताया गया है.बच्चों को अखरोट खिलाने का सबसे आसान तरीका केक में डाल कर खिलाना है।मैंने इसमें वनीला और सिनामोन का फ्लेवर भी डाला है और अखरोट भी डाला है। दोस्तों! आप भी बनाएं। आइए रेसिपी देखते हैं। Madhvi Srivastava -
वॉलनट कैरट केक (Walnut carrot cake recipe in Hindi)
#walnutsओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर अखरोट को ब्रेन फूड माना जाता है। वैसे इसमें अन्य कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। खासतौर से, ठंड के मौसम में नट्स का सेवन जरूर करना चाहिए अखरोट सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, क्योंकि ये आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. अखरोट में फाइबर, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है .गाजर में अधिक मात्रा फाइबर और बीटा-कैरोटीन पाया जाता है जो स्वास्थ्य के लिए इसे अत्यंत उपयोगी बनाता है।गाजर और अखरोट से बना ये केक स्वादिष्ट होने के साथ साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है Preeti Singh -
वॉलनट जगेरी केक(walnuts jaggery cake recipe in Hindi)
#walnutsविटामिन और मिनरल्स से भरपूर अखरोट हमारे मस्तिष्क के मेमरी के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। अखरोट में प्रोटीन,कैल्शियम,मैग्नीशियम, आयरन, ओमेगा फेटी एसिड जैसी कई पोषक तत्वों पाए जाते हैं जो हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। मैंने इस केक में अखरोट के साथ साथ गुड़ का भी इस्तेमाल किए है जो बहुत ही हैल्थी और टेस्टी होती हैं। Gayatri Deb Lodh -
खजूर का एगलेस केक (Khajoor ka eggless cake recipe in Hindi)
#goldenapron#मीठीबातेइस खजूर के केक में मेने न मेदा, न चीनी ओर नाही बटर का उपयोग किया है, ओर यह केक 100% एगलेस केक है।यह केक बहोत सॉफ्ट ओर स्पंजी बनता है और खाने में भी बहुत टेस्टी होता है। Urvashi Belani -
वॉलनट केक (Walnut cake recipe in Hindi)
#walnutsवॉलनट्स दिल और दिमाग़ को चुस्त रखता है दिमाग़ की एकाग्रता को बढ़ाता है|इसमें एंटीक्सीडेंट्स और फाइबरस होते है|डायबिटिक पेशेंट्स के लिए फायदे मंद होते हैं इसमें ओमेगा 3होता है| मैंने वॉलनट केक बनाया है | Anupama Maheshwari -
एगलेस वॉलनट डेट्स केक (eggless walnut dates cake recipe in Hindi
#walnutsडेट्स की तीखी मिठास और वॉलनट की देहाती कड़वाहट इस एगलैस वॉलनट डेट्स केक में एक दूसरे की खूबसूरती से पूरी करती है Geeta Panchbhai -
एगलेस टूटी फ्रूटी केक (Eggless Tutti frutti cake recipe In Hindi)
#rg4#BRटूटी फ्रूटी एगलेस केक खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है.टी टाइम के लिए यह केक बेस्ट है.यह केक बड़ों और छोटों सभी को पसंद आता है.यह एक एगलेस केक है फिर भी बहुत स्पंजी मोइस्ट और सॉफ्ट है | Sudha Agrawal -
वॉलनट आटा केक (walnut aata cake recipe in Hindi)
#hn #week2 #cookpadhindiपिकनिक के लिए बनाएं वॉलनट आटा केक जो हैल्थी, टेस्टी और बच्चों को बहुत पसन्द आती हैं। Chanda shrawan Keshri -
एगलेस बनाना चॉकलेट केक (eggless banana chocolate cake recipe)
#mys #a #kelaकेला हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर और पोटेशियम होता है. बनाना केक स्वादिष्ट भी लगता है और बच्चों को पसंद भी आता है. मैंने इसमें कोको पाउडर एड करके बनाया हैं इससे इसकी रंगत भी अच्छी आयी हैं.यह केक मैंने बहुत कम सामग्री से डोगा पैन में बनाया हैं. Sudha Agrawal -
रागी वॉलनट केक (Ragi walnut cake recipe in Hindi)
#ABK#Ap3#Awcसभी बच्चों को केक बहुत पसंद होता हैं. आज मैंने केक को उसके #हेल्दी स्वरुप में बनाया हैं जो स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक भी हैं. यह केक रागी आटा और केला से बना हैं और इसमें मैंने चीनी की जगह जागरी पाउडर का प्रयोग गया हैं. रागी आटा के साथ गुड़ का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल का लगता हैं. इसकी रेसिपी बहुत ही आसान हैं, तो चलिए बच्चों के मनपसंद डिश... केक को बनाते हैं उसके हेल्थी वर्जन में ! Sudha Agrawal -
एगलेस चोको वॉलनट ब्राउनी (eggless choco walnut brownie recipe in
#GA4#week16#Brownieआज मैंने चॉकलेट वॉलनट ब्राउनी बनाइए जो कि मेरे परिवार में सबको बहुत पसंद है आप जरूर ट्राय करे। Kanchan Kamlesh Harwani -
बनाना वॉलनट केक (banana walnut cake recipe in Hindi)
#walnuttwists वॉलनट ओमेगा 3 से भरपूर होते हैं।ये ब्रेन के साथ साथ हमारे इम्यून सिस्टम को प्रोटेक्ट करते हैं। कहते हैं कि मुठ्ठी भर अखरोट हमें डेली खाने चाहिए। अगर बच्चे डायरेक्ट अखरोट नहीं खाते तो उन्हें किसी और तरीके से न्यू न्यू डिशेज में डालकर खिलाना चाहिए। ऐसे तो मेरे घर में सभी को वॉलनट पसंद है लेकिन जब भी कभी मैं कोई रेसिपी में वॉलनट डालती हूं तो वो रेसिपी तो सुपर हिट हो जाती है। आज मैंने केक में वॉलनट डालकर बनाया है और इसे हेल्थी बनाने के लिए आटे के साथ गुड़ का प्रयोग किया है। Parul Manish Jain -
एगलेस वनीला स्पंज केक (Eggless vanilla sponge cake recipe in Hindi)
#GA4 #week22केक बच्चों और बड़ों दोनों को भी बहुत पसंद होता है। एगलेस वनीला स्पंज केक बनाना बहुत ही आसान है। Geetanjali Awasthi -
खजूर अखरोट का केक (khajoor akrot cake recipe in hindi)
#ksk खजूर अखरोट का केक बनाने मै आसान और बच्चो का पसंदीदा जरूर बनाए Hema ahara -
वॉलनट ब्राउनी (Walnut Brownie recipe in hindi)
#walnuttwistsदोस्तों!! इस वॉलनट ब्राउनी की ख़ास बात यह है कि इसे मैंने अपनी बेटी का मिडनाइट बर्थडे मनाने के लिए बनाया है। वॉलनट ऐसे भी अनेक गुणों की खान है और ब्राउनी के साथ बेस्ट कॉम्बिनेशन है। स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर आइए इस ब्राउनी केक की रेसिपी देखते हैं। Madhvi Srivastava -
चॉकलेट वॉलनट केक(Chocolate walnut cake recipe in Hindi)
#walnutsअखरोट सेहत के लिए बहुत लाभदायक होते हैं।इसमें विटामिन, फाइबर, मैग्नीशियम, और एंटीऑक्सिडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं।यह रक्तचाप को भी कम करते हैं। मैंने आज अखरोट का प्रयोग करके केक बनाया हैं जो की बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब बनकर तैयार हुआ हैं। Aparna Surendra -
स्ट्रॉबेरी एगलेस केक (Strawberry eggless cake recipe in hindi)
#heart Valentine Day में गुलाबी रंग का विशेष महत्व हैं तो आज के दिन को खास और यादगार बनाने के लिए मैंने स्ट्रॉबेरी एगलेस केक बनाया जो बहुत ही फ्लफी और स्वादिष्ट बना हैं.केक बनाने के लिए ताजे स्ट्रॉबेरी का प्रयोग किया है जिससे यह नेचुरल खुशबू से भरपूर लजीज केक बन गया .वैसे भी स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं .इसमें मौजूद विटामिन-सी हमारी त्वचा और बालों का भी ख्याल रखने में सहायक हैं.तो आप कब बना रहे हैं ये शानदार और फ्लफी केक .... Sudha Agrawal -
एग्ग्लेस चॉकलेट वॉलनट ब्राउनी (Eggless chocolate walnut brownie recipe in hindi)
#WBD चॉकलेट ब्राउनी खाने में स्वादिष्ट और बनने में आसान है | बहुत कम सामग्री से बन जाती है | Anupama Maheshwari -
एगलेस कॉफ़ी चॉकलेट ब्राउनी (Eggless Coffee Chocolate Brownie)
#CD#coffee ब्राउनी छोटे हो या बड़े सभी को पसंद होती है. वैसे भी कॉफ़ी और चॉकलेट से बनी चीजे बच्चों और टीनएजर्स की ऑयल टाइम फेवरेट होती हैं.जब भी डेजर्ट खाने का मन हो आप फटाफट घर में ही ब्राउनी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको न तो ज्यादा खर्चा करना पड़ेगा और ना ही मार्केट जाना पड़ेगा.आप इसपर थोड़ी सी वनीला आइसक्रीम या चॉकलेट सिरप डालकर भी खा सकते हैं इससेयह और भी शानदार हो जाएगी और स्वाद भी दुगना हो जाएगा ! एगलेस कॉफ़ी चॉकलेट ब्राउनी में मैंने चीनी की मात्रा को ज्यादा रखी है. कॉफी के स्वाद की थोड़ी कड़वाहट को बैलेंस करने के लिए ऐसा किया है.आप इसे अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं.तो चलिए बनाते हैं सरल तरीके से एगलेस कॉफी चॉकलेट ब्राउनी ! Sudha Agrawal -
एगलेस कस्टर्ड केक (eggless custard cake recipe in Hindi)
#yo#aug #cookarकस्टर्ड केक का स्वाद सभी को पसंद आता है. यह स्वादिष्ट , नरम और स्पंजी होता हैं. इसे आप शाम की चाय के साथ स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं या फिर मीठे के तौर पर भी सर्व कर सकते हैं. इस केक को आप कभी भी बना सकते हैं. यह केक एगलेस है और #कुकर में बनाया गया है| Sudha Agrawal -
वॉलनट केक (walnut cake recipe in Hindi)
#walnutTwists #sh#fav आज हम केक बनाने जा रहे हैं जो कि बहुत ही टेस्टी बनता है और इसमें हमने बहुत सारे अखरोट और टूटी फ्रूटी डाली हुई है जो कि मजेदार लगेगा।वालनट केक बहुत ही स्वादिष्ट बन कर तैयार होने वाला है। Seema gupta -
एगलेस बनाना वालनट केक (Eggless Banana walnut cake recipe in Hind)
#sweetdishकेक ज्यादातर सभी को बहुत पसंद होता है लेकिन आज मैं आपके लिए बहुत ही हेल्दी और टेस्टी केक लाइ हूं जो कि गेहूं के आटे से बना हुआ है साथ ही इसमें मैंने फ्रूट्स एंड नट्स भी भरपूर मात्रा में यूज़ किया है और मैंने इसे कढ़ाई में बनाया है जिससे कोई भी इसे आसानी से अपने घर में बना सकता है इसे आप जरूर ट्राई करिएगा यह सभी को बहुत पसंद आएगा Geeta Gupta -
डेट्स वॉलनट केक (dates walnut cake recipe in Hindi)
#walnut वॉलनट ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होता है जो हमारे मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होता है जो हमारी याददाश्त को तेज करता है। Parul Manish Jain -
व्हीट वॉलनट केक विद जैगरी
#WalnutTwistsबच्चों को अखरोट खाना उतना अच्छा नहीं लगता है । काजू और बादाम उनको बहुत पसंद आते हैं लेकिन अखरोट खाने में वह बहुत आनाकानी करते हैं तो इसलिए अखरोट को थोड़ा सा किसी और तरह से उनको बना कर दिए जाए तो खा लेते हैं ।मैं ज्यादा करके अखरोट को केक में डाल देती हूं । उनको केक तो बहुत पसंद आता है और मैं केक भी बनाती हूं मल्टीग्रेन आटे से बनाती हूं और चीनी की जगह भी गुड़ डालती हूँऔर साथ में अखरोट डालती हूं तो एकदम हेल्दी केक बनता है जो उनके शरीर के लिए बहुत ही अच्छा है । केक खुशी-खुशी खाते हैं । इस तरह बच्चे भी खुश और मैं भी खुश ।kulbirkaur
-
डबल चॉकलेट चिप्स केक (Double Chocolate Chips cake recipe in Hindi)
#2022 #w6 #Chocolate #Maidaडबल चॉकलेट चिप्स केक स्पंजी बनता है और खाने में स्वादिष्ट भी लगता हैं. यह केक बच्चों को बहुत पसंद आता है. #क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए मैंने यह केक बनाया हैं .यह एक #एगलेस केक हैं और बहुत स्पंजी बना है.इसे मैंने कढ़ाई ( डोंगे ) में बनाया है जिनके पास ओटीजी या माइक्रोवेव नहीं है वो कढ़ाई और डोंगे में भी इस तरह से बहुत आसानी से डबल चॉकलेट चिप्स केक बना सकते हैं | Sudha Agrawal -
एगलेस वनीला केक (eggless vanilla cake recipe in Hindi)
#2021एगलेस वनीला केक सबसे ज्यादा यूरोप में प्रसिद्ध है यह वहाँ का सबसे लोकप्रिय केक बन गया है। इसका स्वाद इतना जायकेदार होता है की भारत के लौंग भी खुद को इसका सेवन करने से रोक नहीं पाते है। और फिर नई साल की बात है तो क्यों ना केक साथ शुरुआत की जाए Gunjan Gupta
More Recipes
कमैंट्स (54)