चोक्लेट कप केक (Chocolate cupcakes recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654

#ccc कपकेक बच्चों को बहुत पसंद होते हैं इसे किसी भी ख़ास मौक़े पर बना सकते हैं इसे बनाना बहुत आसान हैं।

चोक्लेट कप केक (Chocolate cupcakes recipe in Hindi)

#ccc कपकेक बच्चों को बहुत पसंद होते हैं इसे किसी भी ख़ास मौक़े पर बना सकते हैं इसे बनाना बहुत आसान हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
२० कपकेक
  1. 1/2 कपगुनगुना दूध
  2. 1/3 कपराइस ब्रान तेल
  3. 1 टीस्पूनकॉफ़ी (1 टेबल्स्पून गरम पानी में डालकर घोल दे)
  4. 1 टीस्पूनवेनीला सत्र (Vanilla extract)
  5. 1 कपपिसी शक्कर
  6. 1 टीस्पूनसफ़ेद वेनिगर
  7. 1.5 कपमैदा
  8. 1/2 टीस्पूनबेकिंग सोडा
  9. 1/2 टीस्पूनबेकिंग पाउडर
  10. 1/4 कपकोको पाउडर
  11. 1 चुटकीनमक
  12. 5-6Strawberry 🍓
  13. 1kiwi 🥝
  14. कुछsprinkles

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरे में तेल,दूध,शक्कर,कॉफ़ी, वेनीला सत्र, वेनिगर डालकर मिक्स कर ले। दूसरे कटोरे में एक छन्नी से मैदा, कोको पाउडर,बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर, नामक डालर छान ले।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा सूखा मिक्सर दूध वाले मिक्सर में डालकर कर मिक्स करते जाए फिर बैटर तैयार कर ले। फिर सेलिकोन के कप में पेपर कप लगा के उसमें थोड़ा थोड़ा बैटर डाल दे। microwave में 180•c पर 20-22 मिनट में बेक कर ले।

  3. 3

    Whipped cream में १ टेबल्स्पून शक्कर डालकर फ़ेट ले पाइपिंग बैग में स्टार नोज़ल लगा कर क्रीम भर ले।

  4. 4

    कप केक बनके तैयार है कपकेक थोड़ा ठंडा हो जाने के बाद उसके ऊपर क्रीम लगा दे फिर Strawberry 🍓, कीवी 🥝 को काट कर थूटपिक में लगा कर केक के ऊपर सजा दे थोड़े से स्परिंकल्ल डाल दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes