चॉकलेट चोकोचिप्स कप केक

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

 #ABK #AWC #AP3
#चॉकलेटचोकोचिप्सकपकेक
यहां है एक आसान एगलेस चॉकलेट चिप केक रेसिपी. आपको यकीनन लग रहा होगा केक रेस‍िपी है, तो बहुत सारा काम और रसोई फैलने वाला तामझाम होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही. आप इसे फटाफट तैयार कर सकते हैं और आज शाम को चाय के साथ सर्व भी कर सकते हैं. बच्चो को तो बहुत पसंद होते हैं

चॉकलेट चोकोचिप्स कप केक

 #ABK #AWC #AP3
#चॉकलेटचोकोचिप्सकपकेक
यहां है एक आसान एगलेस चॉकलेट चिप केक रेसिपी. आपको यकीनन लग रहा होगा केक रेस‍िपी है, तो बहुत सारा काम और रसोई फैलने वाला तामझाम होगा. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही. आप इसे फटाफट तैयार कर सकते हैं और आज शाम को चाय के साथ सर्व भी कर सकते हैं. बच्चो को तो बहुत पसंद होते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50-55 मिनिट
2-4 सर्विंग
  1. 2 कपआटा
  2. 1 कपचोकोचिप्स
  3. 3 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  4. 1 कपदूध
  5. 1 छोटे चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 1/4 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा
  7. 1 चुटकीनमक
  8. 1/2 कपचीनी
  9. 1/4 कपतेल / बटर
  10. 1 छोटे चम्मच सिरका
  11. 2 बड़े चम्मचअमूल पाउडर
  12. 1 छोटे चम्मच वनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

50-55 मिनिट
  1. 1

    एगलेस एगलेस चॉकलेट चोकोचिप्स कप केक बनाने के
    अब बड़े पतीले या कड़ाई, कुकर जो आपके पास हो गैस पे १० मिनिट के लिए फ्री हिट करने के लिए छोर दे
    अब एक बर्तन में आटा ले उसमे बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर और अमूल पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करे। अब
    अब बड़े पतीले या कड़ाई, कुकर जो आपके पास हो गैस पे १० मिनिट के लिए फ्री हिट करने के लिए छोर दे

  2. 2

    एक दूसरा बर्तन ले दूध और वीनिगर मिला के ५ के लिए छोर दे,अब चीनी और मक्खन को डालकर मिला दे और एक घोल तैयार कर ले। इस घोल को अच्छे से फेट ले। अब इस घोल में आटे वाला मिश्रण डाले और अच्छे से फेट ले ध्यान रखे की मिश्रण में गुठली ना बने। अगर मिश्रण थोड़ा सा गारा लगे तो थोड़े से दूध डाल ले और अच्छे से फेट कर अब चोको चिप्स डाले और मिक्स कर ले,और एक बड़े चम्मच के मदत सारे कप केक मोल्ड डाल के थोड़े टक करे टेक एयर बबल निकल जाए

  3. 3

    अब जिसमे भी केक बनाओगे ओवन, कुकर,कराई जो भी आप चाहो पर ध्यान पहले प्रीहीट कर लें और 15 मिनट तक,और २० मिनिट तक बैक कर ले
    इसे मोल्ड से निकालने से पहले लगभग 5 मिनट तक ठंडा होने दें।

  4. 4

    हमारे चॉकलेट चोकोचिप्स कप केक बन के तैयार
    मेरे बच्चो को तो बहुत पसंद हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes