चाॅकलेट मार्बल केक (Chocolate marble cake recipe inn Hindi)

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#sweetdish
केक बच्चों से लेकर बड़ो सभी को पसंद होता है और घर में बना केक बिना क्रीम और बिना किसी केमिकल से बना होता है टेस्टी हेल्दी घर में बना चाॅकलेट मार्बल केक

चाॅकलेट मार्बल केक (Chocolate marble cake recipe inn Hindi)

#sweetdish
केक बच्चों से लेकर बड़ो सभी को पसंद होता है और घर में बना केक बिना क्रीम और बिना किसी केमिकल से बना होता है टेस्टी हेल्दी घर में बना चाॅकलेट मार्बल केक

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कपदही
  3. 1/2 कपरिफाइंड ऑयल
  4. 1/2 कपदूध
  5. 1 कपपीसी हुआ शक्कर
  6. 1 चम्मचवैनिल ऐसेस
  7. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  8. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1 चुटकीनमक
  10. 2 चम्मचकोको पाउडर

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सभी आवश्यक सामग्री

  2. 2

    सबसे पहले एक जार में दही, दूध,तेल और शक्कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले।

  3. 3

    एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा सभी को अच्छी तरह से छान लें और उसमें तैयार दूध, दही शक्कर का बैटर मिला कर स्मूद सा बैटर बना ले ।और इस में वैनिल ऐसेस मिला ले ।

  4. 4

    अब बनाएं मिक्सर को दो बराबर भागों में बांट ले और एक में 2 चम्मच कोको पाउडर मिला ले और अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  5. 5

    अब एक बर्तन में घी लगा कर मैदा छिडक ले और उसमें नीचे बटर पेपर रख दें । फिर एक बार सफेद बैटर और फिर चाॅकलेट बैटर को डालते हुए इसी क्रम को करे और बारी बारी से दोनो बैटर डातते हुए बर्तन को आधा भर ले ।

  6. 6

    अब कुकर मे नमक डाल कर उसमे एक रिंग रख के कुकर को 10 मिनट प्रिहीट करे । केक बैटर को टूथ पिक की सहायता से केक में डिजाईन बना ले ।और केक को बेक करने के लिए रख दें ।

  7. 7

    केक को मध्यम आंच पर 35- 40 मिनट तक बेक करने के लिए रख दें और उसके बाद उसे टूथपिक की सहायता से से चेक करे ।यदि टूथपिक साफ है तो केक बेक हो गया । केक को ठण्ड होने फिर इसे बर्तन से निकाल ले ।

  8. 8

    तैयार है हमारा चाॅकलेट मार्बल केक 🎂टेस्टी हेल्दी

  9. 9

    😍🎂

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes