ब्रेड गुलाब जामुन (Bread Gulabjamun recipe in Hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#mw
#winterrecipes
#week4

यह इंस्टेंट बनने वाला ब्रेड केक खाने में एकदम खोया गुलाब जामुन की तरह ही स्वादिस्ट लगता है । और यह घर में मौजुद सिंपल सामान से बन जाता है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
4 लोग
  1. 12ब्रेड स्लाइस
  2. 1/2 कपमिल्क पाउडर
  3. 3इलायची
  4. 1 कपदूध
  5. 3/4 टेबल स्पूनबेकिंग पाउडर
  6. 1/2 स्पूनबेकिंग सोडा
  7. 5-6बादाम
  8. 2 टेबल स्पूनघी
  9. 2 कपशक्कर
  10. 250 ग्रामतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस बनाकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें।अब एक बाउल मे ले उसमें मिल्क पाउडर, इलाइची बेकिंग सोडा,बेकिंग पाउडर और 1 टेबल स्पून घी ऐड करें ।सब चीजों को अच्छे से मिक्स करेे फिर थोड़ा थोड़ा मिल्क ऐड करते हुए नरम आटा गुन्थ लें। और ढँककर 10 मिनट्स साइड रख दें।

  2. 2

    2 कप शक्कर पैन में ले 1 कप पानी डाले और अच्छे से कुक करें। और चाशनी बना लें याद रहे चाशनी तार वाली न बने पतली ही रहे ताकी गुलाब जामुन चाशनी को असानी से सोख सके।

  3. 3

    अब ब्रेड का आटा ले व हाथोंमें घी लगाकर अच्छे से मसलते हुए गोलिया बना लें। जो आकर पसंद हो उसे आकार में बना लें।

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल डाले और गरम करलें,याद रहे तेल ज्यादा गरम न हो अब 4 से 5 गुलाबजामुन डाले व मध्यम आन्च पर सभी ओर से सुनहरा होने तक तले । तेज आन्च पर तलने से गुलाब जामुन अंदर से कच्चे रह जाएँगे

  5. 5

    तल जाने के बाद गुलाब जामुन को मीडियम गरम चाशनी में डीप करें और कुछ देर साइड रख दे ।

  6. 6

    कुछ देर बाद सारे गुलाब जामुन रस को अच्छे से सोख कर डबल हो जाएँगे।अब आपकी गुलाब जामुन सर्व करने के लिए तैयार हैं । सभी के साथ इस मीठे का लुफ्त लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes