पालक कॉर्न सूप (palak corn soup recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

10 mins
2 सर्विंग
  1. 10पालक की पत्ति
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 मध्यम प्याज़
  4. 1 गाजर
  5. 1 हरी मिर्च
  6. 2 इंच अदरक का टुकड़ा
  7. 8 लहसुन की कलियाँ
  8. 2 चम्मच तेल
  9. 3 चम्मचकॉर्न स्टार्च
  10. आवश्यकता अनुसारसोया सॉस
  11. आवश्यकतानुसारपानी
  12. 3 चम्मच बेबी कॉर्न
  13. 1 चम्मच शुगर
  14. 1 चम्मच काली मिर्च पिसी
  15. आवश्यकतानुसारहरी धनिया की डंडी
  16. 1 चुकंदर की पत्ति

कुकिंग निर्देश

10 mins
  1. 1

    पहले हम पालक की पत्ति को धोकर बारीक़ काट लेते है ओर गाजर को भी धोकर कस लेते है मैंने सभी सामग्री को कच्चा इस्तेमाल करा है जिस से रंग बरकरार रहे मैंने सभी सामग्री को बारीक़ काट लिया था

  2. 2

    उसके बाद एक पेन में तेल या बटर को गरम करते है फिर उसमें सबसे पहले कटा हुआ लहसुन हरी मिर्च ओर अदरक कटा हुआ डालते है फिर कटा हुआ प्याज़ को डालकर ट्रैन्स्पेरेंट होने तक भूनते है

  3. 3

    जब प्याज़ में एक चमक आ जाए फिर उसमें बेबी कॉर्न ओर क्रश के हुई गाजर को डालते है उसके बाद धनिया के डंडी कटी हुई ओर पालक कटा हुआ डालकर मिलाते है उसके बाद उसमें पानी डालकर फिर नमक डालते है

  4. 4

    जब एक उबला आ जाए उसमें सोया सॉस ओर पैनी में घुला हुआ कॉर्न स्टार्च धीरे धीरे डालते है ओर पकाते है ध्यान रहे हमको सब्ज़ी को एक क्रंच आने तक ही पकाना है सबसे अंत में नींबू क़ा रस ओर चीनी डालकर थोड़ा घुलने पर बोल में डालकर काली मिर्च पाउडर ओर क्रीम डालकर सर्व करते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes