स्टीमेड मिन्टी कॉर्न मफिन्स और कॉर्न श्रीखंड (steamed minty corn muffins recipe in Hindi)

Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431

#decस्टीमेड मिन्टी कॉर्न मफिन्स और कॉर्न श्रीखंड
#post1

स्टीमेड मिन्टी कॉर्न मफिन्स और कॉर्न श्रीखंड (steamed minty corn muffins recipe in Hindi)

#decस्टीमेड मिन्टी कॉर्न मफिन्स और कॉर्न श्रीखंड
#post1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपचीनी
  3. 2 बड़े चम्मचपुदीना के पत्ते बारीक कटे हुए
  4. 1/2स्वीट कॉर्न के दाने
  5. 1 चुटकीनमक
  6. 2 बड़े चम्मचतेल
  7. 2 बून्द पुदीना एसेंस
  8. 1/2 कपदही
  9. 1 छोटा चम्मचबेकिंग पाउडर
  10. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  11. 1/4दूध
  12. टॉपिंग
  13. 1/2 कपबंधा हुआ दही
  14. 1/2 कपव्हिप क्रीम
  15. 1 बड़ा चम्मचस्वीट कॉर्न मिक्सी में पीसे
  16. 2 बड़े चम्मचपिसी हुई चीनी
  17. सजाने के लिए
  18. आवश्यकतानुसारकॉर्न के उबले दाने

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक बड़े बर्तन में तेल और चीनी डालकर2-3 मिनट तक फेंटें।

  2. 2

    एक बर्तन में दही में बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर मिलाएं और एक तरफ रख दे 2 मिनट के लिए। 2 मिनट के बाद दही में बुलबुले दिखाई देंगे।

  3. 3

    अब दही को तेल के साथ मिलाएं और पुदीना एसेंस डालें।हल्के हाथों से मिलाएं। कॉर्न के दाने औऱ पुदीना के बारीक कटे पत्ते डालें और मिलाएं।

  4. 4

    अब एक बड़े बर्तन में पानी डालकर स्टीमर तैयार करें। मफिन्स के सांचे में तेल लगाकर तैयार करें।

  5. 5

    अब सभी सूखी सामग्री डालकर मिलाएं और दूध डालकर पेस्ट तैयार करें। तैयार मिक्सचर मफिन्स के सांचे में डालकर 20 मिनट तक स्टीम करें।

  6. 6

    श्रीखंड के लिए:-

  7. 7

    व्हिप क्रीम को फेंट लें,अब उसमें बंधा हुआ दही और पिसी हुई चीनी व कॉर्न के पिसे दाने डालें और अच्छी तरह मिक्स करें।

  8. 8

    मफिन्स को स्टीमर से निकाल कर ठंडा करें।

  9. 9

    एक चम्मच की सहायता से तैयार श्रीखंड को मफिन पर फैलाये और उबले हुए कॉर्न के दानों से सजाकर ठंडा ठंडा परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Garg
Deepa Garg @cook_14315431
पर

Similar Recipes