चटपटी पाव भाजी (chatpati pav bhaji recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 4-5उबले आलू
  2. 2छोटे प्याज़ बारीक कटे
  3. 5से छे टमाटर मिक्सी में पीसे हुए
  4. 2छोटी गाजर
  5. 2शिमला मिर्च
  6. 8- 10 कली लहसुन की
  7. आवश्यकतानुसारहल्दी
  8. 1/4 चम्मचभाजी मसाला
  9. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  10. 3हरी मिर्च (ऑप्शनल)
  11. आवश्यकतानुसारबटर
  12. आवश्यकतानुसारपाव
  13. स्वादानुसारहरा धनिया
  14. 1 कटोरीउबले हुए मटर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बड़ा बर्तन में तेल डालें बारीक कटी हुई लहसुन डालें हल्की ब्राउन होने पर फिर बारीक कटा प्याज़ डालें।

  2. 2

    प्याज हल्का भून जाने के बाद मिक्सी में पिसा हुआ टमाटर और शिमला मिर्च। अब इसमें किस किया हुआ गाजर डाल दे। इसे 10 से 15 मिनट तक पकाएं। जब टमाटर थोड़ा भून जाए हल्का सा तेल निकल आए तो उबले हुए आलू डाल दे।

  3. 3

    अब धीमी आंच पर इसको 10 मिनट तक पकाएं और सारे मसाले डाल दें नमक हल्दी धनिया पाउडर पावभाजी पाउडर। अब इसमें उबले हुए मटर डाल दे।

  4. 4

    10 मिनट बाद ऊपर से हरा धनिया बारीक कटा हुआ डाल दें और आपकी पाव भाजी तैयार इसे गरम-गरम पाव के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

Similar Recipes