लीलवा कचौड़ी (lilva kachori recipe in Hindi)

Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
અમદાવાદ

#Dec
#cookpadindia
#post1
कचौड़ी या कचौड़ी जो भी कह लो यह पूरे भारत मे प्रचलित तला हुआ नास्ता है। अलग अलग तरह की कचौड़ी भारत मे अपनी जगह और पसंद के अनुसार बनती है। भारत के अलावा कचौड़ी पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी प्रचलित है।
आज हम जो कचौड़ी के विधि देखेंगे वो गुजरात की ,शर्दियों में बनने वाली खास कचौड़ी है जो ताज़े तुवर के दानों से बनती है।

लीलवा कचौड़ी (lilva kachori recipe in Hindi)

#Dec
#cookpadindia
#post1
कचौड़ी या कचौड़ी जो भी कह लो यह पूरे भारत मे प्रचलित तला हुआ नास्ता है। अलग अलग तरह की कचौड़ी भारत मे अपनी जगह और पसंद के अनुसार बनती है। भारत के अलावा कचौड़ी पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी प्रचलित है।
आज हम जो कचौड़ी के विधि देखेंगे वो गुजरात की ,शर्दियों में बनने वाली खास कचौड़ी है जो ताज़े तुवर के दानों से बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनिट
15 कचोरी
  1. आटे के लिए:
  2. 2कप मैदा
  3. 2बड़ेचम्मचघी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. भरावन के लिए:
  6. 2कप तुवर के दाने
  7. 1कप बारीक कटा हुआ धनिया
  8. 2बड़ेचम्मचअदरक मिर्ची की पेस्ट
  9. 1छोटीचम्मचजीरा
  10. 1छोटीचम्मचतिल
  11. 1छोटीचम्मचचीनी
  12. 1बड़ाचम्मचगर्म मसाला
  13. 1बड़ाचम्मचनिम्बू का रस
  14. चुटकी हींग
  15. 1बड़ाचम्मचतेल
  16. नमक स्वादानुसार
  17. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

35 मिनिट
  1. 1

    तुवर दाना को धोकर, पानी निकालकर दरदरा पीस ले।

  2. 2

    तेल गरम करे और जीरा और तिल डाले और चटकने पर हींग और अदरक मिर्ची की पेस्ट डालकर कुछ देर भुने।

  3. 3

    अब पिसे हुए तुवर दाना डाले,मिलाये और हल्की आंच पर 5-7 मिनिट तक पकने दे। बीच बीच मे हिलाते रहिए।

  4. 4

    पक जाने पर,नमक, गरम मसाला और चीनी डाले और कुछ देर पकाये।

  5. 5

    फिर धनिया डाले और आंच बंध करे और फिर नींबूका रस डालकर मिलाये। ठंडा होने दे।

  6. 6

    ठंडा होने पर गोले बनाकर तैयार कर ले।

  7. 7

    मैदे में नमक, घी डालकर नरम आटा गूंध ले।

  8. 8

    लोये बनाकर एक लोया ले और पूरी जैसा बेले, बीच मे एक गोल रखे और चारों और से बीच मे लाकर सील कर दे।

  9. 9

    इसी तरह सारी कचौड़ी बनाकर तैयार कर ले।

  10. 10

    तेल गरम करे और गरम होने पर आंच हल्की करे और क्रिस्पी और गुलाबी होने तक तले।

  11. 11

    गरम गरम चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepa Rupani
Deepa Rupani @dollopsbydipa
पर
અમદાવાદ
સ્વાસ્થ્યપ્રદ રસોઈ એ મારું પેશન છે. આપણી જુની તથા અત્યાર ની વાનગી ના અમૂક ઘટકો માં ફેરફાર કરી વાનગી ને સ્વાસ્ત્યપ્રદ બનાવું છુ.
और पढ़ें

Similar Recipes