ड्राई फ्रुटस केक (dry fruits cake recipe in HIndi)

Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943

#Dec मिल्क मैड और ड्राई फ्रुटस से बना केक
ये रेसिपी मेरी इस साल की आखिरी रेसिपी है इसलिए ये रेसिपी स्पेशली मेरे सभी कुकपैड मेम्बर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ईन एडवांस टु ओल ग्रुप मेम्बर्स.

ड्राई फ्रुटस केक (dry fruits cake recipe in HIndi)

#Dec मिल्क मैड और ड्राई फ्रुटस से बना केक
ये रेसिपी मेरी इस साल की आखिरी रेसिपी है इसलिए ये रेसिपी स्पेशली मेरे सभी कुकपैड मेम्बर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर ईन एडवांस टु ओल ग्रुप मेम्बर्स.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/15 घंटा
अनलिमिटेड
  1. 500 ग्राममैदा
  2. 400 ग्राममिल्क मैड
  3. 300 ग्रामघी
  4. 100 ग्रामकाजू की कतरन
  5. 100 ग्रामबादाम की कतरन
  6. 50 ग्रामटूटी फ्रूटी
  7. 300 ग्रामचीनी पीसी हुई
  8. 1 चम्मचबेकिंगसोडा
  9. 1/2 चम्मचखाने की सोडा
  10. 500 ग्रामदूध

कुकिंग निर्देश

1/15 घंटा
  1. 1

    यह सबी सामग्री इस रेसिपी की है

  2. 2

    सबसे पहले हम एक तपेले में घी डालेंगे फिर इस में मैदा, पीसी हुई चीनी, बेकिंग सोडा और खाने की सोडा इन सभी सामग्रियों को छलनी से छान कर डालें.

  3. 3

    अब इस में टूटी फ्रूटी डालकर उपर से मिल्क मैड का कैन खोलकर डाले और अच्छे से मिक्स करें.

  4. 4

    अब हम इसे मिक्स कर के फिर दूध डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे

  5. 5

    अब हम पहले गैस पर रेती गरम करने के लिए रखेंगे और इस में घी को ग्रीस करें और बैटर डाले.

  6. 6

    अब टैप करके गैस पर रखें पहले पांच मिनट फूल आंच पर रखें फिर धीमी आंच पर पकने दें और थोड़ी देर पकने के बाद इसमें ड्राए फ्रूट डालकर पकाएं

  7. 7

    हम हर पंद्रह मिनट के बाद चैक करते रहेंगे जैसे ही दोनों तरफ से हल्का ब्राउन कलर का हो फिर गैस बंद कर दें

  8. 8

    अब ये हमारा केक रेड्डी हो गया है ये देखिए.आप सभी को फिर से एक बार हैप्पी न्यू ईयर.🙏🙏

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Komal Kewalramani
Komal Kewalramani @cook_26169943
पर

Similar Recipes