ड्राई फ्रूट्स मफिन्स केक (dry fruits muffins cake recipe in Hindi)

Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
सूरत

#week4
#rg4
#gasया electric (तंदूर)

इस केक को हम गैस,ओवन, व माइक्रोवेव में किसी में भी बना सकते हैं।केक को मैंने गैस में बनाया है। इसे मैंने बिल्कुल कम सामग्री से बनाया है।

ड्राई फ्रूट्स मफिन्स केक (dry fruits muffins cake recipe in Hindi)

#week4
#rg4
#gasया electric (तंदूर)

इस केक को हम गैस,ओवन, व माइक्रोवेव में किसी में भी बना सकते हैं।केक को मैंने गैस में बनाया है। इसे मैंने बिल्कुल कम सामग्री से बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

५० मिनट
४लोगों के लिए
  1. 1पैकेट पारले बिस्कुट (इससे 1कप चूरा तैयार होगा)
  2. 1 कटोरीड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, टूटी-फ्रूटी)
  3. 1 चम्मचपीसी हुई चीनी
  4. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. 1/2 चम्मचविनिला ऐसेंस
  6. 1/2 चम्मचपाइनएप्पल ऐसेंस
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1 चुटकीभर इनो
  9. 10-12कागज के मोल्ड।

कुकिंग निर्देश

५० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सामग्री को इकट्ठा करेंगे।

  2. 2

    उसके बाद मिक्सर ग्राइंडर में बिस्कुट को पीसकर छलनी से छान लेंगे। और छानने के बाद १कप तैयार हुआ है।

  3. 3

    अब हम भगोनी में निकाल कर बेकिंग पाउडर, व चीनी डालकर मिक्स करेंगे।

  4. 4

    फिर ऐसेंस डालकर मिक्स करेंगे। उसके बाद हिसाब से थोड़ा-थोड़ा करके दूध डालकर मिक्स करते हुए घोल तैयार करेंगे। फिर ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करेंगे।

  5. 5

    अब ईनोडालकर हल्के हाथों से मिक्स वेज। अब मोल्ड को तैयार करेंगे।

  6. 6

    अब ओवन को गरम होने के लिए रख देंगे। फिर तब से हम मोल्ड में केक के घोल को डालेंगे।

  7. 7

    और ऊपर से कटे ड्राई फ्रूट्स डालकर प्लेट में रख कर ओवन में रख देंगे।और कम गैस पर ३० से ३५ मिनट पकाएंगे।

  8. 8

    ये देखिए हमारे मफिन्स केक बनकर तैयार हैं।अब इसे ५ मिनट ठंडा होने देंगे

  9. 9

    तैयार केक को प्लेट में निकाल कर सर्व करें। और बच्चों को भी खिलाएं।

  10. 10

    मेरे बच्चों को ड्राई फ्रूट्स मफिन्स केक बहुत पसंद हैं। मैंने उनकी पसंद का ही केक बनाया है। आप भी स्वादिष्ट केक खाने का आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Agrawal
Lovely Agrawal @cook_17493693
पर
सूरत
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

Similar Recipes