पालक सूप (palak soup recipe in Hindi)

Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 300 ग्रामपालक
  2. 1प्याज़
  3. 10-12दाने लहसुन
  4. 1 इंचअदरक
  5. 3 कपपानी
  6. 1 चम्मचदेसी घी / मक्खन
  7. 1/2 चम्मचकाला नमक
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  9. स्वादानुसारसफेद नमक
  10. आवश्यकता अनुसारक्रीम / ताज़ा मलाई (सजाने के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    बताई सामग्री एक जगह रखे।

  2. 2

    कढाई मे घी डाले ।

  3. 3

    अदरक और लहसुन डाल कर 1 मिनट भून ले।

  4. 4

    प्याज डालकर भूने।

  5. 5

    पालक डाले, नमक डाल ले ।

  6. 6

    थोड़ा पानी डालें। पालक के नर्म होने तक लगभग 5 मिनट ढक कर पकाए।

  7. 7

    मिश्रण ठंडा होने पर मिक्सर में पीस ले और छान ले।

  8. 8

    फिर से पेन मे डाले ।काली मिर्च, काला नमक डालकर एक उबाल आने तक पकाए।

  9. 9

    स्वादिष्ट सूप पीने को तैयार है। गर्म सूप पर घर की ताजा मलाई या क्रीम डालकर सर्व करे।

  10. 10

    Aap चाहें तो इसमें टमाटर भी डाल सकते है। उसका रंग थोड़ा अलग अलग आएगा।जिसे नींबूकी स्लाइस से सजाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Arora
Kavita Arora @nimmakirasoi
पर

Similar Recipes