पालक सूप (palak soup recipe in Hindi)

sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
Varanasi
शेयर कीजिए

सामग्री

25मिनट
2लोग
  1. 200 ग्रामपालक
  2. 1बडे आकार का टमाटर
  3. 1/2नींबू,
  4. 1टुकडा अदरक,
  5. 1/2 चम्मचनमक,
  6. 1/2 चम्मच काला नमक,
  7. 1चम्मच काली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1क्यूब बटर,
  10. 1 चम्मच क्रीम
  11. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ता

कुकिंग निर्देश

25मिनट
  1. 1

    पालक को अच्छे से धोकर कुकर में टमाटर और अदरक के साथ 1 गिलास पानी डाल कर उबाले ।

  2. 2

    जब पालक उबल जाये तो उसे ठंडा करके मिक्सी में पीस के पेस्ट तैयार कर ले और उसमें 1गिलास वेज स्टाक डाल कर छलनी से छान ले।

  3. 3

    अब छाने हुये पानी को 5 से 7मिनट गैस पर धीमी आंच पर पकाये तभी उसमे नमक,काला नमक डाले

  4. 4

    उसमे 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर भी डाले। गैस बन्द करके उसमे 1/2नींबू और बटर डाल कर मिलाए।

  5. 5

    सूप में टेस्ट के लिए धनिया पत्ता डाले अब soup को सर्वेंग बाऊल मे डाल कर क्रीम,बटर और धनिया पत्ता से गार्निश करके सर्व करें ये पालक सूप बहुत स्वादिष्ट और सेहतमंद होता हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sunitaTiwari
sunitaTiwari @sona_23
पर
Varanasi

कमैंट्स

Similar Recipes