रोस्टेड टोमेटो चटनी (roasted tomato chutney recipe in Hindi)

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#laal

टमाटर की चटनी कई तरह से बनती है। आज मैने टमाटर को रोस्ट कर के खट्टी मीठी चटनी बनाई है। बहुत ही स्वादिष्ट बनी है आप सब भी बनाइए। किसी भी तरह के पंराठे के साथ यह चटनी खा सकते है।

रोस्टेड टोमेटो चटनी (roasted tomato chutney recipe in Hindi)

#laal

टमाटर की चटनी कई तरह से बनती है। आज मैने टमाटर को रोस्ट कर के खट्टी मीठी चटनी बनाई है। बहुत ही स्वादिष्ट बनी है आप सब भी बनाइए। किसी भी तरह के पंराठे के साथ यह चटनी खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
4 लोग
  1. 3-4टमाटर :
  2. 1अदरक : छोटा टुकडा
  3. 4-5कली लहसुन :
  4. 1प्याज :
  5. 1हरी मिर्च :
  6. आवश्यकतानुसार हरा धनिया : थोडा सा
  7. 1/4 चम्मचजीरा :
  8. 1/4 चम्मचराई :
  9. 1/4 चम्मचहींग :
  10. 1/4 चम्मच नमक :
  11. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर :
  12. 1/4 चम्मचचिली फ्लेक्स :
  13. 1/4 चम्मचओरीगेनो :
  14. 1/4 चम्मचचीनी :
  15. 2 चम्मचसरसों तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    टमाटर को गैस पर रोस्ट करे। अदरक, लहसुन, प्याज और हरी मिर्च का पेस्ट तैयार कर ले।

  2. 2

    टमाटर को रोस्ट करने से उसका छिलका अपने आप उतरने लग जाएगा। टमाटर को थोडा सा ग्राइंड कर ले साथ मे थोडा हरा धनिया भी पीस ले। अब एक पैन मे तेल लेकर गर्म करे। उसमे जीरा, हींग और राई डाले ।

  3. 3

    जब सब गर्म हो जाए तो लहसुन अदरक का पेस्ट भून ले । अब पीसा हुआ टमाटर मिला दे। साथ मे नमक और लाल मिर्च पाउडर भी मिला दे। आखिर मे चीनी मिलाए। जब थोडा गाढा होने लगे तब गैस बन्द कर दे। धनिए से गारनीश कर के सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes