दाल मखनी पंजाबी स्टाइल (dal makhani punjabi style recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#GA 4
#week17
दाल मखनी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं दाल मखनी पंजाब की परसिद डिश है इसे माह की दाल के नाम से भी जाना जाता हैं मखनी दाल खाने में बहुत अच्छी लगती हैं! मैंने मखनी दाल को राजमा डाल कर बनाया है!

दाल मखनी पंजाबी स्टाइल (dal makhani punjabi style recipe in Hindi)

#GA 4
#week17
दाल मखनी खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती हैं दाल मखनी पंजाब की परसिद डिश है इसे माह की दाल के नाम से भी जाना जाता हैं मखनी दाल खाने में बहुत अच्छी लगती हैं! मैंने मखनी दाल को राजमा डाल कर बनाया है!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कटोरीउड़द दाल
  2. 1/2 कटोरीराजमा
  3. 1प्याज़
  4. 3टमाटर
  5. 6कली लहसुन
  6. 1 टुकड़ाअदरक
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचमखनी दाल मसाला
  9. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  10. 4हरी मिर्च
  11. स्वादानुसारनमक
  12. 1तेज़ पत्ता
  13. 5लौंग
  14. 1 बड़ा चम्मचमलाई
  15. 1 चम्मचधनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और राजमा को भिगो कर रखें और फिर उसको कुकर में डाल कर लौंग और तेज़ पत्ता नमक और अदरक को कादुक्स कर केडाल कर उबाल लेंअब प्याज़ लहसुन हरी मिर्च और टमाटर काट लें

  2. 2

    अब जब दाल उबल जाए तो पैन में घी गर्म करें और उसमे जीरा और लौंग पीस कर डालें लहसुन डालें और उसको भुनने दे

  3. 3

    फिर उसमे प्याज़ डालें और उसको भुने अब उसमें हरी मिर्च डालें

  4. 4

    अब जब प्याज़ लहसुन भून जाएं तो उसमें टमाटर डालें अब उसमें नमक कश्मीरी लाल मिर्च, धनिया पाउडर और माखनी दाल मसाला डाले और मिक्स करें

  5. 5

    अब उसमें मलाई डालें और उसको अच्छे से मिक्स करें

  6. 6

    फिर उसमे दाल डालें और उसको मिक्स करें और उसको पकने दें और धनियां पत्ती डाल कर गार्निश करें

  7. 7

    जब बन जाए तो उसको सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes