मावा गुलाब जामुन (Mawa gulabjamun recipe in hindi)

Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
Coimbatore
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 1 किलोताजा मावा
  3. 1 छोटा चम्मचइलायची पाउडर
  4. 4-5 छोटे चम्मच दूध
  5. चाशनी के लिए
  6. 1/2 किलोशक्कर
  7. आवश्यकतानुसार पानी
  8. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम मावा को एक थाली में निकाल लेंगे ओर हाथो से बारीक करेंगे।

  2. 2

    फिर इसमे हम थोड़ा थोड़ा करके मैदा मिक्स करेंगे। ओर आवश्यकता पड़ने पर थोड़ा सा दूध डालकर सॉफ्ट आटा गूँथ लेंगे ।

  3. 3

    फिर इसके छोटे छोटे गोले बना लेंगे।

  4. 4

    फिर एक कड़ाही में तेल डाल कर धीमी आँच पर तेल को गरम करेंगे ओर तेल गरम होने पर गुलाब जामुन को सुनहरा होने तक तल लें।

  5. 5

    साइड में हम गुलाब जामुन के लिए चाशनी रेडी करेंगे। इसके लिए हम एक बर्तन में शक्कर, इलायची पाउडर ओर पानी डालकर धीमी आँच पर पकाएँगे ओर एक तार की चाशनी बनाएंगे।

  6. 6

    फिर चाशनी में गुलाब जामुन को डाल देंगे।

  7. 7

    गुलाब जामुन को प्लेट में निकालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
पर
Coimbatore

Similar Recipes