मूंगफली की चिक्की (Mungfali ki chikki recipe in Hindi)

नैनसी छॉबिडया
नैनसी छॉबिडया @Nancy2011
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कप मूंगफली
  2. 1/2 कपगुड़
  3. 1 चम्मचघी
  4. 10 -15 काजू ऑप्शनल
  5. 10 -15बादाम ऑप्शनल

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    आधा कप मूंगफली ले ले अब उसको पैन में धीमी आंच पर सेकें जब हल्की ब्राउन हो जाए तो उसे एक कपड़े में उतार लें

  2. 2

    अब मूंगफली के छिलके उतार ले । आधा कब गुड़ को बारीक काट लें और एक पैन में लेकर उस एक चम्मच घी डालकर गुड डाल दे ।गुड़ को इतना चलाना है ताकि वह पानी में डाल कर देखें कि वह टूट रहा है या नहीं

  3. 3

    जब गुड़ पानी में डालकर टूटने लगे तब उसमें मूंगफली मिला ले और तुरंत गैस ऑफ करके 1 चकले में तेल लगाकर इस मिश्रण को उतार ले। अभी किसी स्पेक्युला से इसको बराबर करें और बेलन से बेल लै। और चाकू से इस पर चीर के निशान कर दें ताकि तोड़ना आसान हो जाए।

  4. 4

    आधा घंटा चक्की को ठंडा होने दे फिर तोड़ ले लीजिए आपकी गुड़ की चिक्की तैयार।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
नैनसी छॉबिडया
पर

कमैंट्स

Similar Recipes