वेज़ मिनी बाइट्स (Veg Mini Bites recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#Jan3
वेज़ मिनी बाइटस हेल्दी स्नैक्स हैं जिसे आप सुबह या शाम के नाश्ते में ले सकते हैं. यह स्नैक्स बहुत आसानी से और जल्दी ही बन जाता है. इसमें आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ऐड कर सकते हैं.

वेज़ मिनी बाइट्स (Veg Mini Bites recipe in Hindi)

#Jan3
वेज़ मिनी बाइटस हेल्दी स्नैक्स हैं जिसे आप सुबह या शाम के नाश्ते में ले सकते हैं. यह स्नैक्स बहुत आसानी से और जल्दी ही बन जाता है. इसमें आप अपनी पसंद की कोई भी सब्जी ऐड कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपरवा
  2. 1/2 कपदही
  3. 3 चम्मचकॉर्न
  4. 3 चम्मचशिमलामिर्च (बारीक कटा)
  5. 2 चम्मचप्याज (बारीक कटा)
  6. 3 चम्मचटमाटर (बारीक कटा)
  7. 1/2पैकेट ईनो फ्रूट नमक
  8. आवश्यकतानुसार हरी धनिया
  9. आवश्यकतानुसार पिसी कालीमिर्च
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार कुकिंग ऑयल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम दही को व्हीस्कर से फेट लें. उसमें रवा मिलाकर अच्छे से फेंटे. स्वाद के अनुसार नमक और काली मिर्च डाल दें. सभी सब्जियों को अच्छी तरह धोकर साफ कर चित्रानुसार बारीक काट ले.

  2. 2

    आधी सब्जियों को दही और रवा के बैटर में मिला दे. आधी सब्जियों को ऊपर से डालने के लिए रख ले. ईनोफ्रूट नमक डालें और उस 2 चम्मच पानी डालकर मिला लें. अब उत्तपा वाले नॉन स्टिक बर्तन या तवा को गैस पर रखकर गर्म करें और ऑयल से हल्का ग्रीस कर ले. अब इसमें दही और रवा का बैटर डालें.

  3. 3

    चित्र अनुसार ऊपर से बची हुई सब्जियों की टॉपिंग करें.

  4. 4

    कुकिंग ऑयल को हल्का ऊपर से भी डालें और कवर करके पकाएं.जब तक वेज बाइट्स अच्छे से कुक ना हो जाएं.दोनों साइड से कुक हो जाने के बाद प्लेट में निकाल लें.

  5. 5

    वेज मिनी बाइटस रेडी हैं. अपनी मनपसंद चटनी या सॉस के साथ सर्व और आनन्द लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (23)

Similar Recipes