इन्सटेन्ट उत्तपम (instant uttapam recipe in Hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#india2020
#ebook2020
#state3
#auguststar #naya
उत्तपम दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध नाश्ता हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य वर्धक भी हैं. यह कम सामग्री में आसानी से बन जाता हैं. इसे आप सुबह के नाश्ते में या शाम को ले सकते हैं .अगर आपको झटपट उत्तपम बनाना हो और घर में या फ्रिज में पहले से इडली या डोसे का बैटर रखा हो तो आप आराम से 12 मिनट में भी इसे तैयार कर सकते हैं. इसके बैटर में 2:30 भाग चावल के अनुपात में एक भाग धुली हुई उड़द की दाल हैं. आप चाहे तो अपनी सुविधानुसार कम ज्यादा कर सकते हैं .

इन्सटेन्ट उत्तपम (instant uttapam recipe in Hindi)

#india2020
#ebook2020
#state3
#auguststar #naya
उत्तपम दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध नाश्ता हैं, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य वर्धक भी हैं. यह कम सामग्री में आसानी से बन जाता हैं. इसे आप सुबह के नाश्ते में या शाम को ले सकते हैं .अगर आपको झटपट उत्तपम बनाना हो और घर में या फ्रिज में पहले से इडली या डोसे का बैटर रखा हो तो आप आराम से 12 मिनट में भी इसे तैयार कर सकते हैं. इसके बैटर में 2:30 भाग चावल के अनुपात में एक भाग धुली हुई उड़द की दाल हैं. आप चाहे तो अपनी सुविधानुसार कम ज्यादा कर सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 15-20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपइडली या डोसे का घोल (2,1/2 भाग चावल, 1भाग उड़द दाल)
  2. 1प्याज, बारीक कटा
  3. 1टमाटर, बारीक कटा
  4. 1शिमलामिर्च, बारीक कटा
  5. 1-2हरीमिर्च
  6. 1/2 चम्मचकालीमिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. आवश्यकतानुसार घी या तेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 15-20 मिनट
  1. 1

    पहले से पिसे हुए चावल और दाल के बैटर में थोड़ा पानी और नमक मिलाएं. इसमें हल्का काली मिर्च मिलाएं और चित्रानुसार गाढ़ा घोल तैयार कर लें. दूसरी तरफ प्याज, शिमलामिर्च और टमाटर को अच्छी तरह धोकर बारीक- बारीक काट लें. हरी मिर्च को भी बारीक काट लें.

  2. 2

    नॉनस्टिक तवा गर्म कर 1टी स्पून घी या तेल डालें. कलछुल की सहायता से घोल को गोल घुमाकर बैटर फैलाएं. बैटर पर बारीक प्याज,टमाटर, शिमलामिर्च डालें और पलटे से सब्जियों को थोड़ा प्रेश करें. ऐसा करने से उत्तपम पलटते समय सब्जियां नहीं गिरेगी.

  3. 3

    उत्तपम पर सब्जी की टापिंग के बाद अंदाज से लगभग 2 :30.मिनट तक पकाएं और थोड़ा घी ऊपर भी डालें.

  4. 4

    अब उत्तपम को पलट दें और कवर करके एक से डेढ़ मिनट तक पकाएं. ठीक से पका हैं या नहीं,यह देखकर चेक कर लें.पकने पर उत्तपम को तवे से उतार लें.

  5. 5

    इसी प्रकार बचे हुए बैटर से सारे उत्तपम तैयार कर लें.

  6. 6

    उत्तपम को सर्विस प्लेट में निकाले. नारियल की चटनी और सांबर के साथ सर्व करें.

  7. 7

    गरमा- गरम उत्तपम को सर्व करें. अगर आपके पास सांबर और चटनी नहीं है तो आप टमाटर केचप के साथ भी इसे आराम से खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes